रांची: स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने सदर अस्पताल का भ्रमण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स, दवाइयों और बेड की उपलब्धता के बारे में सिविल सर्जन से विस्तार से जानकारी ली.
क्या बोले स्वास्थ्य सचिव
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आने वाले दिनों में व्यवस्था और बेहतर होगी. काम में लगे पदाधिकारी और डॉक्टर्स काफी अनुभवी हैं, जो भी कमियां हैं. उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. भविष्य में अस्पताल में बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसी व्यवस्था करना है कि मरीजों के इलाज के लिए अटेंडेंट को आने की जरूरत ना पड़े. हम अटेंडेंट पर खतरा नहीं आने देंगे. अटेंडेंट सुरक्षित रहें ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन, मिशन डायरेक्टर एनएचएम रविशंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.