रांची: रिम्स अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ एक्शन किया (Health Minister Action In RIMS Ranchi). घंटों तक रिम्स में जमे रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कड़ी कार्रवाई की. बैठक के दौरान उन्होंने डॉक्टर और प्रबंधन के वरीय अधिकारियों से बातचीत की और माहौल खराब कर रहे डॉक्टर्स को फटकार लगाई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉ. राकेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया (Dr Rakesh Chaudhary). उन्होंने विभागाध्यक्ष का एक महीने का वेतन काटने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स अस्पताल की व्यवस्था और चिकित्सकों के अंतर कलह पर भी बैठक में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सीटीवीएस विभाग के वरीय चिकित्सक डॉक्टर राकेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया और विभागीय कार्यवाही की भी अनुशंसा की. वहीं कॉर्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार को शोकॉज करते हुए एक महीने का वेतन काटने का आदेश दिया.
स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था और यहां पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर्स के साथ समझौता करने नहीं बल्कि ऐसे चिकित्सकों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए आया हूं और वही कर रहा हूं.
दो चिकित्सकों में बहसः डॉक्टर्स के साथ बैठक करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स से रवाना हुए तो कुछ देर बाद कॉर्डियोलॉजी विभाग के ही चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश कुमार और डॉक्टर एच नारायण के बीच तीखी बहस भी हो गई. दोनों के आपसी मतभेद को देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरवा ने दोनों चिकित्सकों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बता दें कि डॉ. हेमंत नारायण और डॉक्टर प्रकाश कुमार के बीच पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है.
यह है पूरा मामलाः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में हृदय रोग विभाग के तीन दिवसीय स्वास्थ्य वीर आयोजन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन के बाद उन्होंने रिम्स के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें एक कॉर्डियोलॉजी विभाग में आ रही लगातार समस्या की समीक्षा की.
समीक्षा के बाद डॉक्टर राकेश चौधरी और डॉ प्रकाश कुमार पर कार्रवाई कर अन्य चिकित्सकों को भी अस्पताल के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी कि यदि आने वाले समय में कोई भी चिकित्सक रिम्स के नियम कानून को तोड़ता है तो उन पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.