ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दौरान अलर्ट मोड में रहेगा स्वास्थ्य विभाग, हर थाने में एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम - रांची न्यूज

पंचायच चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से तैयार है. रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि जिन जिन प्रखंडों में शुक्रवार को मतदान होना है वहां अहले सुबह से ही सभी सीएचसी की चिकित्सीय टीम मोबाइल रहेगी.

रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार
रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार
author img

By

Published : May 13, 2022, 8:36 PM IST

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव राहे, सोनाहातू, बुंडू और तमाड़ प्रखंड में कल मतदान होना है. मतदान के लिए जहां प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी पंचायत चुनाव के लिए विशेष तैयारियां की है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रांची सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि जिन जिन प्रखंडों में शुक्रवार को मतदान होना है वहां अहले सुबह से ही सभी सीएचसी की चिकित्सीय टीम मोबाइल रहेगी, जिसमें डॉक्टर्स, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के अलावा जरूरी दवाओं और ओआरएस भी उपलब्ध रहेगी. रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हर थाने में भी डॉक्टरों के साथ एक एक टीम स्टेटिक मौजूद रहेगी जो सूचना मिलने पर त्वरित रेस्पॉन्स करेगी.

ये भी पढ़ें- 14 मई से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू, आंकड़ों में जानिए क्या है खास


निजी अस्पतालों से भी मंगाई जा रही है एम्बुलेन्स के साथ टीम: नक्सल प्रभावित इलाकों में कल मतदान होना है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेन्स और चिकित्सीय दल उपलब्ध हो इसके लिए सिविल सर्जन ने निजी अस्पताल संचालकों से एम्बुलेन्स के साथ चिकित्सीय टीम उपलब्ध कराने को कहा है. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अब तक 46 एम्बुलेन्स उपलब्ध रहने की सहमति निजी अस्पताल संचालकों से मिल चुकी है.

रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार

कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कोई गाइडलाइन नहीं: रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि वैसे तो अभी तक कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन पंचायत चुनाव के संदर्भ में नहीं आया है, परंतु अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए कोरोना से बचाव, टीकाकरण और जांच को लेकर हर बूथ पर जागरूकता के लिए IEC के साथ टीम मौजूद रहेगी.


शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में रांची के 04 प्रखंडों के 648 बूथों पर 02 लाख 43 हजार 235 मतदाता वोट करेंगे. पहले चरण में जिला परिषद के 04, पंचायत समिति सदस्य के 32, मुखिया के 26 और ग्राम पंचायत सदस्य के 310 पदों के लिए मतदान होगा.

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव राहे, सोनाहातू, बुंडू और तमाड़ प्रखंड में कल मतदान होना है. मतदान के लिए जहां प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी पंचायत चुनाव के लिए विशेष तैयारियां की है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रांची सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि जिन जिन प्रखंडों में शुक्रवार को मतदान होना है वहां अहले सुबह से ही सभी सीएचसी की चिकित्सीय टीम मोबाइल रहेगी, जिसमें डॉक्टर्स, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के अलावा जरूरी दवाओं और ओआरएस भी उपलब्ध रहेगी. रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हर थाने में भी डॉक्टरों के साथ एक एक टीम स्टेटिक मौजूद रहेगी जो सूचना मिलने पर त्वरित रेस्पॉन्स करेगी.

ये भी पढ़ें- 14 मई से झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू, आंकड़ों में जानिए क्या है खास


निजी अस्पतालों से भी मंगाई जा रही है एम्बुलेन्स के साथ टीम: नक्सल प्रभावित इलाकों में कल मतदान होना है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेन्स और चिकित्सीय दल उपलब्ध हो इसके लिए सिविल सर्जन ने निजी अस्पताल संचालकों से एम्बुलेन्स के साथ चिकित्सीय टीम उपलब्ध कराने को कहा है. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अब तक 46 एम्बुलेन्स उपलब्ध रहने की सहमति निजी अस्पताल संचालकों से मिल चुकी है.

रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार

कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कोई गाइडलाइन नहीं: रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि वैसे तो अभी तक कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन पंचायत चुनाव के संदर्भ में नहीं आया है, परंतु अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए कोरोना से बचाव, टीकाकरण और जांच को लेकर हर बूथ पर जागरूकता के लिए IEC के साथ टीम मौजूद रहेगी.


शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में रांची के 04 प्रखंडों के 648 बूथों पर 02 लाख 43 हजार 235 मतदाता वोट करेंगे. पहले चरण में जिला परिषद के 04, पंचायत समिति सदस्य के 32, मुखिया के 26 और ग्राम पंचायत सदस्य के 310 पदों के लिए मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.