रांची: झारखंड पुलिस में तैनात एक वरीय पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगा है. इसे लेकर पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य के डीजीपी से की गई है. पीड़िता हजारीबाग जिले की रहने वाली है, जबकि पुलिस अधिकारी अभी जमशेदपुर में पदस्थापित है.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में पोस्टेड डीएसपी अरविंद कुमार ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है. वहीं, युवती की ओर से शादी की बात कहने पर दहेज की मांग की. पीड़िता के अनुसार साल 2016 में उसकी मुलाकात अरविंद से हुई थी. जिसके बाद वह शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा.
इसे भी पढ़ें- लालू प्रसाद के जेल मैनुअल मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, राज्य सरकार को विस्तृत शपथ पत्र दायर करने का आदेश
वहीं, पीड़िता ने बताया कि अरविंद शादी के एवज में दहेज की मांग की थी. जिसे पूरा नहीं करने के बाद उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली. इधर, डीएसपी अरविंद कुमार ने युवती की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.