रांची: रविवार को हटिया से हावड़ा जाने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया, जिससे निर्धारित समय पर ट्रेन नहीं खुल पाई. ट्रेन हटिया स्टेशन पर ही खड़ी रह गई. बताया गया कि ट्रेन को यार्ड से जैसे ही हटिया स्टेशन ले जाया गया वैसे ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया. गौरतलब है कि हाल ही में इस ट्रेन को मॉडिफाइड कर इसमें एलएचबी कोच लगाए गए हैं.
विलंब हुई अन्य ट्रेन
इस ट्रेन के इंजन फेल होने की वजह से हटिया-पाटलिपुत्र ट्रेन आधे घंटे विलंब से चली. निर्धारित समय पर ट्रेन नहीं खुलने की वजह से यात्री काफी नाराज रहे.
यह भी पढ़ें- राजद लोकतांत्रिक के केंद्रीय अध्यक्ष का जमशेदपुर दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरी ऊर्जा
क्यों बाधित हुआ परिचालन
ट्रेन का इंजन प्रेशर नहीं बना पा रहा था जिस कारण ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. इंजन फेल होने के लिए एक तरफ इलेक्ट्रिकल विभाग और दूसरी तरफ मेडिकल विभाग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे. बहरहाल, इसके लिए जिम्मेवार कोई भी विभाग हो लेकिन अंतत: इससे परेशानी तो आम लोगों को ही हुई.