रांचीः हरमू मुक्तिधाम विद्युत शवदाह गृह की मशीन खराब है, जिससे शवों का दाह संस्कार करने में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. अब जिला प्रशासन ने नगर निगम को निर्देश दिया है कि विद्युत शवदाह गृह को शीघ्र दुरुस्त कराए, ताकि कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुरूप शवों का दाह संस्कार किया जा सके.
यह भी पढ़ेंःबड़ा तालाब में गंदे नाले के पानी का बहाव जारी, सफाई के बावजूद सड़ रहा पानी
मृत कोरोना मरीजों की दाह संस्कार के लिए सेल गठित नहीं
पिछले वर्ष कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद दाह संस्कार के लिए जिला प्रशासन की ओर से सेल गठित की गई थी. इस सेल की अनुशंसा पर ही अंतिम दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू होती थी, लेकिन इस बार अब तक कोई सेल गठित नहीं की गई है. इंसिडेंट कमांडर बिना किसी तैयारी के अपने-अपने क्षेत्र से मरीजों की मौत होने पर दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम भेज रहे हैं. इससे शव के दाह संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
घंटों करना पड़ रहा है इंतजार
कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम दाह संस्कार जिला प्रशासन की निगरानी में होती है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से हरमू स्थित विद्युत शवदाह गृह चयनित किया गया है, लेकिन शवदाह गृह खराब होने से अंतिम संस्कार के लिए आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.