रांची: झारखंड में बेमौसम बरसात से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, इसका आकलन किया जा रहा है. कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल ने विभागीय सचिव को इसके लिए निर्देश दिए हैं.
कृषि मंत्री बादल ने कहा कि बेमौसम बरसात से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का निर्देश विभागीय सचिव को दिया है. इसके साथ ही सचिव को निर्देश दिया गया है कि 48 घंटे के अंदर सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मंगाएं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ओलावृष्टि से किन किसानों को नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनको राहत पहुंचाने की दिशा में काम किया जाएगा.
ये भी देखें- जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, बिजली और कोरोना वायरस पर सरकार को घेरा
बता दें कि बेमौसम बरसात से झारखंड में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है कि वह फसलों के लिए गए कर्ज को किस तरह से चुकाएंगे, ऐसे में सरकार उन को राहत देने की तैयारी में है.