रांची: राजधानी में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को रांची के अलग-अलग इलाकों में 3 लोगों ने अपनी जान दे दी थी, वहीं रविवार को अपनी शादी टूट जाने के गम में कडरू में एक 26 वर्षीय युवती ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू स्थित बगीचा टोली में रहने वाली 26 वर्षीय रुखसाना परवीन ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. रुखसाना के परिजनों ने बताया कि शादी टूटने की वजह से रुखसाना डिप्रेशन में थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. दरअसल रुखसाना की शादी रांची के ओरमांझी इलाके में रहने वाले युवक से ठीक हुई थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन इसी बीच लड़के पक्ष के लोगों ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया. इस मामले को लेकर समाज के लोगों की ओर से काफी प्रयास किया गया, ताकि रुखसाना का रिश्ता दोबारा तय हो जाए लेकिन लड़के पक्ष के लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए.
और पढ़ें- भारत को डिजिटल गेमिंग क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए : पीएम मोदी
कान से कम सुनाई देना बना कारण
वहीं, आत्महत्या की सूचना पाकर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया. रुखसाना के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रुखसाना को सुनने में थोड़ी परेशानी थी. जब शादी की बात चल रही थी उस दौरान लड़का पक्ष के लोगों को यह बात भी बताई गई थी. इसके बावजूद उन्होंने इसके लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई और रिश्ता तय हो गया था. लेकिन कुछ महीने होने के बाद अचानक लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से रुखसाना गहरे डिप्रेशन में चली गई थी और अपने ही कमरे में मौका पाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है रुखसाना के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.