ETV Bharat / state

गैंगस्टर सुजीत का गिरोह जेल से भी है एक्टिव, अमन साव को अंडा सेल में डालने की सिफारिश - gangster sujit sinha gang is active from jail

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का गिरोह जेल से भी एक्टिव है. इसको देखते हुए अमन साव को अंडा सेल में डालने की सिफारिश की गई है.

gangster sujit sinha
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:48 AM IST

रांची: कुख्यात गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की गतिविधियां जेल से भी जारी है. वही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद अमन साव की तरफ से धनबाद के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगी गई है. मामले की जांच के दौरान अमन साव की सभी मामलों में संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे रांची जेल के अंडा सेल में बंद करने की सिफारिश की गई है.

धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पूरे मामले में जेल आईजी को पत्र लिखा है. धनबाद एसएसपी जेल आईजी से अनुशंसा की है कि अमन साव को या तो जेल के अंडा सेल में डाला जाए या राज्य के किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाए.

रांची जेल में हुआ है गिरोह के अपराधियों का जमावड़ा
हाल में सुजीत सिन्हा गिरोह के कई अपराधियों की गिरफ्तारी रांची से हुई है. गिरफ्तारी के बाद अधिकांश अपराधी रांची जेल में ही बंद है. ऐसे में जेल में बंद अपराधी एकजुट होकर अंदर से आपराधिक साजिश रच रहे हैं. अमन जेल के भीतर से ही कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: ऑक्शन की कार दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, फेसबुक के जरिए दोस्ती कर वारदात को दिया अंजाम


वीडियो जारी कर लिया था अमन का नाम
सुजीत सिन्हा गिरोह के मयंक सिंह ने दिसंबर महीने में एक वीडियो जारी किया था. जारी वीडियो में बताया गया था कि धनबाद के सभी ट्रांसपोर्टर, लोडर, आउटसोर्सिंग कंपनी अमन से संपर्क करे, वरना काम नहीं करने दिया जाएगा.

लगातार मांगी जा रही रंगदारी
झारखंड के अलग-अलग शहरों में सुजीत सिन्हा गिरोह की तरफ से लगातार कारोबारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. जबकि सुजीत सिन्हा खुद जमशेदपुर के जेल में बंद है. इसके बावजूद वहां से सक्रिय रहकर अपने गैंग का संचालन कर रहा है.

रांची: कुख्यात गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की गतिविधियां जेल से भी जारी है. वही बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद अमन साव की तरफ से धनबाद के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगी गई है. मामले की जांच के दौरान अमन साव की सभी मामलों में संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे रांची जेल के अंडा सेल में बंद करने की सिफारिश की गई है.

धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पूरे मामले में जेल आईजी को पत्र लिखा है. धनबाद एसएसपी जेल आईजी से अनुशंसा की है कि अमन साव को या तो जेल के अंडा सेल में डाला जाए या राज्य के किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाए.

रांची जेल में हुआ है गिरोह के अपराधियों का जमावड़ा
हाल में सुजीत सिन्हा गिरोह के कई अपराधियों की गिरफ्तारी रांची से हुई है. गिरफ्तारी के बाद अधिकांश अपराधी रांची जेल में ही बंद है. ऐसे में जेल में बंद अपराधी एकजुट होकर अंदर से आपराधिक साजिश रच रहे हैं. अमन जेल के भीतर से ही कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: ऑक्शन की कार दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, फेसबुक के जरिए दोस्ती कर वारदात को दिया अंजाम


वीडियो जारी कर लिया था अमन का नाम
सुजीत सिन्हा गिरोह के मयंक सिंह ने दिसंबर महीने में एक वीडियो जारी किया था. जारी वीडियो में बताया गया था कि धनबाद के सभी ट्रांसपोर्टर, लोडर, आउटसोर्सिंग कंपनी अमन से संपर्क करे, वरना काम नहीं करने दिया जाएगा.

लगातार मांगी जा रही रंगदारी
झारखंड के अलग-अलग शहरों में सुजीत सिन्हा गिरोह की तरफ से लगातार कारोबारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. जबकि सुजीत सिन्हा खुद जमशेदपुर के जेल में बंद है. इसके बावजूद वहां से सक्रिय रहकर अपने गैंग का संचालन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.