रांची: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों चल रहे सियासत के बीच बीजेपी ने आज 15 जनवरी से संविधान गौरव यात्रा की शुरुआत की है. इस संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुराना हाइकोर्ट स्थित डोरंडा के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.
माल्यार्पण के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डोरंडा क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में पद यात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें अनुसूचित जाति समाज के लोगों के बीच पार्टी की भावना से अवगत कराया और कांग्रेस पार्टी पर अंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया. यात्रा में शामिल हटिया विधायक नवीन जायसवाल, महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहु जैसे नेताओं ने पार्टी द्वारा अंबेडकर जी के सम्मान में किए गए कार्यों को बताया और कांग्रेस पर अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया.
15 से 25 जनवरी तक चलेगा संविधान गौरव यात्रा
संविधान गौरव यात्रा 15 से 25 जनवरी तक चलेगा. इसके जरिए बीजेपी बाबा साहेब के लिए किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अमर कुमार बाउरी के अनुसार राज्य भर के सभी मंडलों में यह यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा पंपलेट आम लोगों के बीच वितरित की जाएगी. इससे उन्हें बीजेपी के द्वारा बाबा साहेब के लिए किए गए कार्यों की जानकारी हो सके. इसके अलावा इसमें ये भी बताया जाएगा कि कांग्रेस ने कैसे बाबा साहेब को अपमानित किया गया था. इस यात्रा के लिए अलग-अलग जिलों में विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जिला स्तर पर संयोजक एवं संयोजक बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की सियासी जंग में झारखंड बीजेपी के नेता होंगे शामिल, जानिए लिस्ट में किन नेताओं के हैं नाम