ETV Bharat / state

बीजेपी का झारखंड में संविधान गौरव अभियान, कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर विरोधी होने का आरोप - SAMVIDHAN GAURAV CAMPAIGN

झारखंड बीजेपी ने संविधान गौरव अभियान की शुरुआत की. इसके जरिए बीजेपी बता रही है कि उन्होंने अंबेडर का सम्मान किया और कांग्रेस ने अपमान.

Samvidhan Gaurav campaign
संविधान गौरव अभियान के दौरान बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 6:28 PM IST

रांची: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों चल रहे सियासत के बीच बीजेपी ने आज 15 जनवरी से संविधान गौरव यात्रा की शुरुआत की है. इस संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुराना हाइकोर्ट स्थित डोरंडा के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

माल्यार्पण के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डोरंडा क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में पद यात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें अनुसूचित जाति समाज के लोगों के बीच पार्टी की भावना से अवगत कराया और कांग्रेस पार्टी पर अंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया. यात्रा में शामिल हटिया विधायक नवीन जायसवाल, महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहु जैसे नेताओं ने पार्टी द्वारा अंबेडकर जी के सम्मान में किए गए कार्यों को बताया और कांग्रेस पर अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया.

15 से 25 जनवरी तक चलेगा संविधान गौरव यात्रा

संविधान गौरव यात्रा 15 से 25 जनवरी तक चलेगा. इसके जरिए बीजेपी बाबा साहेब के लिए किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अमर कुमार बाउरी के अनुसार राज्य भर के सभी मंडलों में यह यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा पंपलेट आम लोगों के बीच वितरित की जाएगी. इससे उन्हें बीजेपी के द्वारा बाबा साहेब के लिए किए गए कार्यों की जानकारी हो सके. इसके अलावा इसमें ये भी बताया जाएगा कि कांग्रेस ने कैसे बाबा साहेब को अपमानित किया गया था. इस यात्रा के लिए अलग-अलग जिलों में विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जिला स्तर पर संयोजक एवं संयोजक बनाए गए हैं.

रांची: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों चल रहे सियासत के बीच बीजेपी ने आज 15 जनवरी से संविधान गौरव यात्रा की शुरुआत की है. इस संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुराना हाइकोर्ट स्थित डोरंडा के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

माल्यार्पण के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डोरंडा क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में पद यात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें अनुसूचित जाति समाज के लोगों के बीच पार्टी की भावना से अवगत कराया और कांग्रेस पार्टी पर अंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया. यात्रा में शामिल हटिया विधायक नवीन जायसवाल, महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहु जैसे नेताओं ने पार्टी द्वारा अंबेडकर जी के सम्मान में किए गए कार्यों को बताया और कांग्रेस पर अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया.

15 से 25 जनवरी तक चलेगा संविधान गौरव यात्रा

संविधान गौरव यात्रा 15 से 25 जनवरी तक चलेगा. इसके जरिए बीजेपी बाबा साहेब के लिए किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक अमर कुमार बाउरी के अनुसार राज्य भर के सभी मंडलों में यह यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा पंपलेट आम लोगों के बीच वितरित की जाएगी. इससे उन्हें बीजेपी के द्वारा बाबा साहेब के लिए किए गए कार्यों की जानकारी हो सके. इसके अलावा इसमें ये भी बताया जाएगा कि कांग्रेस ने कैसे बाबा साहेब को अपमानित किया गया था. इस यात्रा के लिए अलग-अलग जिलों में विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जिला स्तर पर संयोजक एवं संयोजक बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

बीजेपी सदस्यता अभियान में मिस कॉल बनी मुसीबत, आ रहे इस तरह के फोन, नंबरों की जांच के लिए लगाए गए 20 कंप्यूटर

दिल्ली की सियासी जंग में झारखंड बीजेपी के नेता होंगे शामिल, जानिए लिस्ट में किन नेताओं के हैं नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.