ETV Bharat / state

कुणाल सिंह और सुजीत सिन्हा गिरोह हुए एक! पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा - DON KUNAL GROUP JOINE SUJIT GROUP

पलामू में दो अपराधी गिरोह दुश्मनी को भूलकर एक हो गए हैं. कुणाल सिंह की हत्या के बाद उसके गुर्गे सुजीत सिन्हा से जा मिले.

DON KUNAL GROUP JOINE SUJIT GROUP
जब दो अपराधी गिरोह हुए एक, पुलिस ने किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 6:55 PM IST

पलामू: कुणाल सिंह और डॉन सुजीत सिन्हा का गिरोह एक हो गया है. दरअसल पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सदस्यों में सुजीत सिन्हा गिरोह का सेकंड इन कमान (किसी कमांडर के ठीक नीचे का व्यक्ति) भी था. सभी से पूछताछ की गयी.

इस तफ्तीश में पलामू पुलिस को काफी चौंकाने वाली जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दरअसल 2020 में डॉन कुणाल सिंह की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई थी. कुणाल सिंह की हत्या के बाद गिरोह लगभग खत्म माना जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े सदस्य सुजीत सिन्हा के साथ हो गए हैं.

पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए बिहार के औरंगाबाद में रहने वाला प्रिंस सिंह, गया का अमित शर्मा और सौरव सिंह, पलामू की तरहसी का रहने वाला समीर अंसारी और गढ़वा का धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय को गिरफ्तार किया था.

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद का कहना है गिरफ्तार धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, सुजीत सिन्हा गिरोह सेकंड इन कमांड था. पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बात की भी जानकारी मिली है कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े हुए सदस्य अब सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ गये हैं.

कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े हुए शुभम सिंह ने ही बिहार के अपराधियों से धर्मेंद्र पांडेय की मुलाकात करवाई थी. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले पलामू के इलाके में विभिन्न माइनिंग कारोबारियों से सुजीत सिन्हा गिरोह की ओर से रंगदारी की मांग की गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े हुए कई सदस्य को गिरफ्तार किया है.

पलामू: कुणाल सिंह और डॉन सुजीत सिन्हा का गिरोह एक हो गया है. दरअसल पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सदस्यों में सुजीत सिन्हा गिरोह का सेकंड इन कमान (किसी कमांडर के ठीक नीचे का व्यक्ति) भी था. सभी से पूछताछ की गयी.

इस तफ्तीश में पलामू पुलिस को काफी चौंकाने वाली जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दरअसल 2020 में डॉन कुणाल सिंह की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई थी. कुणाल सिंह की हत्या के बाद गिरोह लगभग खत्म माना जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े सदस्य सुजीत सिन्हा के साथ हो गए हैं.

पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए बिहार के औरंगाबाद में रहने वाला प्रिंस सिंह, गया का अमित शर्मा और सौरव सिंह, पलामू की तरहसी का रहने वाला समीर अंसारी और गढ़वा का धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय को गिरफ्तार किया था.

मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद का कहना है गिरफ्तार धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, सुजीत सिन्हा गिरोह सेकंड इन कमांड था. पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बात की भी जानकारी मिली है कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े हुए सदस्य अब सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ गये हैं.

कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े हुए शुभम सिंह ने ही बिहार के अपराधियों से धर्मेंद्र पांडेय की मुलाकात करवाई थी. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले पलामू के इलाके में विभिन्न माइनिंग कारोबारियों से सुजीत सिन्हा गिरोह की ओर से रंगदारी की मांग की गई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े हुए कई सदस्य को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहार में 7 अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी के लिए घटनाओं को देते थे अंजाम

चोरी के दौरान चोर ने लगाई फ्लाईओवर से छलांग, भर्ती, देखें वीडियो

जज का मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, भीड़ का फायदा उठाकर देते थे वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.