रांची: जिले के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक बांटे जाने की योजना में पारदर्शिता लाने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षकों की ओर से पुस्तकों का डाटा ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है. www.evidyavahini.jharkhand.gov.in पर शिक्षकों को प्रतिदिन बांटे जा रहे किताबों की जानकारी मुहैया कराना है. शिक्षा विभाग अपने स्तर पर निगरानी रखने के लिए यह निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- रांची: दूल्हे की बहन के साथ छेड़खानी के बाद डोरंडा में बवाल, पत्थरबाजी और मारपीट में कई घायल
ऑनलाइन जानकारी देने से पता चल सकेगा कि कितने बच्चों तक पाठ्य पुस्तक तय समय के तहत पहुंचाई जा रही है. इसका पूरा रिकॉर्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय में उपलब्ध रहेगा. 12 जून तक जिले के तमाम विद्यार्थियों तक निशुल्क पुस्तक बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शिक्षकों को और प्रखंड प्रसार पदाधिकारियों को घर-घर जाकर विद्यार्थियों तक किताबें उपलब्ध कराना है.
कई स्कूलों तक नहीं पहुंची है किताबें
कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के बच्चों तक निशुल्क पुस्तक विभाग को मुहैया कराना है. इसी के तहत घर-घर पुस्तक वितरण का योजना बनाया गया है. हालांकि जानकारी के मुताबिक रांची जिले के कई स्कूलों में अब तक किताबें नहीं पहुंची है. इस वजह से किताब वितरण में विलंब हो रही है. बीआरसी तक किताबें विभागीय स्तर पर मुहैया करा दी गई है. लेकिन स्कूलों तक अब तक किताबें नहीं पहुंचा है.