रांचीः झारखंड नगर निकाय चुनाव (Jharkhand municipal elections) की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है. इस संभावना को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है. स्थिति यह है कि पिछले तीन दिनों में रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण से जुड़ी दो दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.
यह भी पढ़ेंः मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
योजनाओं के शिलान्यास के पीछे मकशद साफ है कि कल तक जो जनता वार्ड पार्षद से सड़क, नाला और पेयजल आपूर्ति की मांग करते थे. इन मांगों को लेकर आमलोग पार्षद कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे थे. लेकिन जनता की मांग पूरी नहीं होती थी. अब चुनाव की आहट शुरू हो गई है तो मतदाताओं को लुभाने के लिए योजनाओं का शिलान्यास करना शुरू कर दिया है, ताकि वोट मांगने उनके बीच पहुंच सके.
रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 25 के लोग राजपथ सड़क निर्माण को लेकर लगातार मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब चुनाव को देखते हुए शिलान्यास किया गया है. इस सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी विधायक, वार्ड पार्षद के आवास और कार्यालय को चक्कर लगा लगाकर थक चूके थे. अचानक इस रोड में रहने वाले लोगों को पार्षद ने फोन कर शिलान्यास की सूचना दी. वार्ड पार्षद ने निर्धारित समय और तिथि पर सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास करते हुए शिलापट्ट लगाये. वार्ड पार्षद ने कहा कि 11 लाख की लागत से इस सड़क को बनाया जाएगा. इसको लेकर एजेंसी चयनित कर ली गई है और चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. गौरतलब है कि इस रोड में दोनों तरफ करीब 30 से 40 घर हैं, जिसमें 200 मतदाता हैं.
नगर निकाय चुनाव की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है. यह पहला मौका होगा जब राज्य में सभी नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ निर्वाचन होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दिसंबर में चुनाव कराये जायेंगे. इस चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण भी तय किया जा चुका है. रांची नगर निगम के 53 वार्डों में इस बार आरक्षण का स्वरूप बदला हुआ है. ओबीसी आरक्षण समाप्त होने के कारण सामान्य कोटि के वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है.