ETV Bharat / state

राजमहल के पूर्व सांसद सोम मरांडी का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

राजमहल के पूर्व सांसद रहे सोम मरांडी का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त किया है. सोम मरांडी ने पहली बार राजमहल संसदीय सीट पर भाजपा के लिए परचम फहराया था.

Former Rajmahal MP Som Marandi
राजमहल के पूर्व सांसद सोम मरांडी का निधन
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:35 PM IST

रांचीः राजमहल के पूर्व सांसद रहे सोम मरांडी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सोम मरांडी को बुधवार को इलाज के लिए रांची के रिम्स ले लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. सोम मरांडी के निधन की खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे और पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

1998 में दिग्गज थॉमस हांसदा को राजमहल में हरा कर आए थे चर्चा मेंः वर्ष 1998 में राजमहल लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई थी. उस जीत में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सोम मरांडी ने उस जमाने में कांग्रेस नेता थॉमस हांसदा को एक रोचक और नजदीकी मुकाबले में महज 09 मतों से हरा दिया था. यह लोकसभा में सबसे कम मतों से जीतने का उस समय का रिकॉर्ड था.

बुधवार को ही एक और सांसद का निधनः बुधवार को झारखंड की राजनीति जगत को दो बड़े झटके लगे. इस दिन राज्य के दो राजनेताओं का निधन हुआ. भाजपा के पूर्व सांसद सोम मरांडी के साथ ही आज के दिन चारा घोटाला में सजायाफ्ता और पूर्व सांसद आरके राणा का भी निधन हो गया. आरके राणा चारा घोटाला मामले में डोरंडा ट्रेजरी से गबन मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे थे. तबीयत खराब के बाद उन्हें रिम्स रांची में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया.

रांचीः राजमहल के पूर्व सांसद रहे सोम मरांडी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सोम मरांडी को बुधवार को इलाज के लिए रांची के रिम्स ले लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. सोम मरांडी के निधन की खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे और पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

1998 में दिग्गज थॉमस हांसदा को राजमहल में हरा कर आए थे चर्चा मेंः वर्ष 1998 में राजमहल लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई थी. उस जीत में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सोम मरांडी ने उस जमाने में कांग्रेस नेता थॉमस हांसदा को एक रोचक और नजदीकी मुकाबले में महज 09 मतों से हरा दिया था. यह लोकसभा में सबसे कम मतों से जीतने का उस समय का रिकॉर्ड था.

बुधवार को ही एक और सांसद का निधनः बुधवार को झारखंड की राजनीति जगत को दो बड़े झटके लगे. इस दिन राज्य के दो राजनेताओं का निधन हुआ. भाजपा के पूर्व सांसद सोम मरांडी के साथ ही आज के दिन चारा घोटाला में सजायाफ्ता और पूर्व सांसद आरके राणा का भी निधन हो गया. आरके राणा चारा घोटाला मामले में डोरंडा ट्रेजरी से गबन मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे थे. तबीयत खराब के बाद उन्हें रिम्स रांची में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.