रांची: राज्य सरकार की मांग पर रेल मंत्रालय ने पहली स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो शुक्रवार सुबह तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई है. इस ट्रेन के बाद प्रवासी मजदूरों में उनके घर पहुंचाने की आस जगी है.
तेलंगाना सरकार ने झारखंड के मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से रांची के लिए रवाना करने की पहल पर झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार की सराहना की है.
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर और छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं. मगर इस बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए रेलवे ने पहली ट्रेन रवाना कर दी है. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को केंद्र सरकार और तेलंगाना सरकार की पहल पर शुक्रवार की सुबह 1,200 झारखंड के मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना से रांची के लिए रवाना किया गया. जिसको लेकर तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धन्यवाद दिया, साथ ही रेलवे मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी की पहल पर तेलंगाना सरकार और रेलवे मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेन से झारखंड के मजदूरों को वहां से झारखंड भेजने का काम किया है. जो की सराहनिय कदम है.
वहीं, पूर्व सीएम रघुवर दास नेउन्होंने विश्व मजदूर दिवस पर झारखंड के तमाम मजदूरों को शुभकानमाएं दी.