ETV Bharat / state

नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए हेमंत, JMM और कांग्रेस विधायकों से छुड़वाते हैं सरकार गिराने का शिगूफाः रघुवर

झारखंड सरकार गिराने की साजिश के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बड़ा बयान दिया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम विधायक रामदास सोरेन के सभी दावों को खारिज किया है और कहा है कि हेमंत नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए JMM और कांग्रेस विधायकों से सरकार गिराने का शिगूफा छुड़वाते रहते हैं. रघुवर दास ने कहा-हम चाहते हैं पांच साल सरकार चले.

Former Chief Minister Raghuvar Das statement on conspiracy to topple Jharkhand government
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 2:50 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड सरकार गिराने की साजिश के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम विधायक रामदास सोरेन के सभी दावों को खारिज किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बार-बार शिगूफा छुड़वाती रहती है कि बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामलाः आरोपियों को लगा झटका, रांची एसीबी कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

ये वादे अब तक नहीं हुए पूरेः रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार बनी थी तो सरकार ने वादा किया था कि 1 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे. जब तक नौकरी नहीं दे पाएंगे तब तक ग्रेजुएट को 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 रुपया महीना भत्ता देंगे. सरकार के 2 साल होने जा रहे हैं अब तक किसी को भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना में 3.50 लाख रुपया देने की बात कही गई थी. अभी वादा पूरा नहीं हुआ.

देखें पूरी खबर

महिलाओं को चूल्हा खर्चा के लिए 2000 रुपया महीना, वृद्धा और विधवा पेंशन के लिए 2500 रुपया महीना देने की बात हुई थी. इन वादों को पूरा नहीं किया गया. झारखंड की जनता झारखंड की महागठबंधन सरकार से बहुत नाराज है. इस सब से ध्यान हटाने के लिए झारखंड सरकार बार-बार झूठा आरोप लगाती रहती है कि बीजेपी सरकार गिरा देगी.

हम चाहते हैं पांच साल चले झारखंड सरकारः रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि झारखंड सरकार पूरे 5 साल चले, हम लोग सरकार नहीं गिराना चाहते हैं. लेकिन महागठबंधन सरकार के विधायक सरकार एवं अपनी पार्टियों से नाराज हैं. कांग्रेस विधायकों का आरोप रहता है कि सरकार में उनकी सुनी नहीं जाती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायक नाराज हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी एवं विधायक सीता सोरेन सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुकी हैं. विधानसभा में जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने सरकार पर सवाल उठाए थे और उनका समर्थन JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफेन मरांडी ने भी किया था.

रघुवर दास ने कहा कि महागठबंधन के कई विधायक अपनी सरकार से नाराज हैं. अगर महागठबंधन सरकार अंदरूनी कलह के कारण गिर जाएगी तो इसमें बीजेपी का तो कोई हाथ नहीं रहेगा. कांग्रेस के कई विधायक अपने शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाते रहते हैं कि झारखंड में बोर्ड, आयोग, निगम, 20 सूत्रीय, निगरानी कमेटी में कांग्रेस विधायकों की भागीदारी हो. यह बहुत ही कमजोर सरकार है.

रघुवर बोले- गिरफ्तार आरोपियों ने जिनका नाम लिया उनसे पूछताछ नहीं कर रहे

भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने कहा कि कुछ दिन पहले मीडिया में खबरें आईं थीं कि कांग्रेस के 11 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं एवं बीजेपी सरकार गिराने वाली है. जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जो लोग गिरफ्तार हुए उन्होंने 3 कांग्रेसी विधायकों का नाम लिया था. अब यह मामला ठंडा पड़ गया है. जिन विधायकों का पकड़े गए लोगों ने नाम लिया उन विधायकों से भी कोई पूछताछ नहीं हुई. इसलिए मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सरकार झूठा आरोप लगाते रहती है कि बीजेपी महागठबंधन सरकार को अस्थिर कर देगी.

ये भी पढ़ें-सरकार गिराने की साजिश मामले में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों का कबूलनामा चौंकाने वाला, पढ़ें रिपोर्ट

नड्डा संग बैठक में इस पर हुई चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह भी बताया कि बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई. कोरोना काल में सेवा ही संगठन अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मास्क वितरण किया, मुफ्त भोजन बांटा था, उस पर चर्चा हुई. पार्टी का विस्तार और कैसे हो इसपर भी वार्ता हुई.

इनके बयान के बाद बढ़ा बवाल

बता दें झारखंड के घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक रामदास सोरेन ने कहा है कि jmm से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क में थे. सरकार गिराने के लिए उनको प्रलोभन दे रहे थे. यह लोग यह भी दावा कर रहे थे कि jmm के और कई विधायक उनके साथ हैं.

रामदास सोरेन ने कहा है कि भाजपा के लोगों को यह सरकार हजम नहीं हो रही है, इसलिए आए दिन सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल भी इस साजिश में बीजेपी के साथ शामिल हो गए हैं. रामदास सोरेन ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. कुछ समय पहले कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि सरकार गिराने की साजिश हो रही है जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

नई दिल्लीः झारखंड सरकार गिराने की साजिश के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम विधायक रामदास सोरेन के सभी दावों को खारिज किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बार-बार शिगूफा छुड़वाती रहती है कि बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामलाः आरोपियों को लगा झटका, रांची एसीबी कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

ये वादे अब तक नहीं हुए पूरेः रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार बनी थी तो सरकार ने वादा किया था कि 1 साल में 5 लाख लोगों को रोजगार देंगे. जब तक नौकरी नहीं दे पाएंगे तब तक ग्रेजुएट को 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 रुपया महीना भत्ता देंगे. सरकार के 2 साल होने जा रहे हैं अब तक किसी को भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना में 3.50 लाख रुपया देने की बात कही गई थी. अभी वादा पूरा नहीं हुआ.

देखें पूरी खबर

महिलाओं को चूल्हा खर्चा के लिए 2000 रुपया महीना, वृद्धा और विधवा पेंशन के लिए 2500 रुपया महीना देने की बात हुई थी. इन वादों को पूरा नहीं किया गया. झारखंड की जनता झारखंड की महागठबंधन सरकार से बहुत नाराज है. इस सब से ध्यान हटाने के लिए झारखंड सरकार बार-बार झूठा आरोप लगाती रहती है कि बीजेपी सरकार गिरा देगी.

हम चाहते हैं पांच साल चले झारखंड सरकारः रघुवर दास

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि झारखंड सरकार पूरे 5 साल चले, हम लोग सरकार नहीं गिराना चाहते हैं. लेकिन महागठबंधन सरकार के विधायक सरकार एवं अपनी पार्टियों से नाराज हैं. कांग्रेस विधायकों का आरोप रहता है कि सरकार में उनकी सुनी नहीं जाती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई विधायक नाराज हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी एवं विधायक सीता सोरेन सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुकी हैं. विधानसभा में जेएमएम के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने सरकार पर सवाल उठाए थे और उनका समर्थन JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफेन मरांडी ने भी किया था.

रघुवर दास ने कहा कि महागठबंधन के कई विधायक अपनी सरकार से नाराज हैं. अगर महागठबंधन सरकार अंदरूनी कलह के कारण गिर जाएगी तो इसमें बीजेपी का तो कोई हाथ नहीं रहेगा. कांग्रेस के कई विधायक अपने शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाते रहते हैं कि झारखंड में बोर्ड, आयोग, निगम, 20 सूत्रीय, निगरानी कमेटी में कांग्रेस विधायकों की भागीदारी हो. यह बहुत ही कमजोर सरकार है.

रघुवर बोले- गिरफ्तार आरोपियों ने जिनका नाम लिया उनसे पूछताछ नहीं कर रहे

भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने कहा कि कुछ दिन पहले मीडिया में खबरें आईं थीं कि कांग्रेस के 11 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं एवं बीजेपी सरकार गिराने वाली है. जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जो लोग गिरफ्तार हुए उन्होंने 3 कांग्रेसी विधायकों का नाम लिया था. अब यह मामला ठंडा पड़ गया है. जिन विधायकों का पकड़े गए लोगों ने नाम लिया उन विधायकों से भी कोई पूछताछ नहीं हुई. इसलिए मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सरकार झूठा आरोप लगाते रहती है कि बीजेपी महागठबंधन सरकार को अस्थिर कर देगी.

ये भी पढ़ें-सरकार गिराने की साजिश मामले में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों का कबूलनामा चौंकाने वाला, पढ़ें रिपोर्ट

नड्डा संग बैठक में इस पर हुई चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह भी बताया कि बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई. कोरोना काल में सेवा ही संगठन अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मास्क वितरण किया, मुफ्त भोजन बांटा था, उस पर चर्चा हुई. पार्टी का विस्तार और कैसे हो इसपर भी वार्ता हुई.

इनके बयान के बाद बढ़ा बवाल

बता दें झारखंड के घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक रामदास सोरेन ने कहा है कि jmm से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क में थे. सरकार गिराने के लिए उनको प्रलोभन दे रहे थे. यह लोग यह भी दावा कर रहे थे कि jmm के और कई विधायक उनके साथ हैं.

रामदास सोरेन ने कहा है कि भाजपा के लोगों को यह सरकार हजम नहीं हो रही है, इसलिए आए दिन सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल भी इस साजिश में बीजेपी के साथ शामिल हो गए हैं. रामदास सोरेन ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. कुछ समय पहले कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि सरकार गिराने की साजिश हो रही है जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

Last Updated : Oct 19, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.