ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज, कलाकारों की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए रघुवर दास

author img

By

Published : May 5, 2023, 8:45 PM IST

रांची में तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव शुरू हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसका उद्घाटन किया. इस महोत्सव में कई कलाकारों ने अपने कलाओं की प्रस्तुति दी.

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव
सांसद सांस्कृतिक महोत्सव
देखें वीडियो

रांची: स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शुक्रवार से राजधानी में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज हुआ. त्रिदिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 5 मंत्रों में से एक मंत्र को साकार करने की यह कोशिश रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा की गई है. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरीलाल, पद्मश्री मधु मंसूरी, पद्मश्री मुकुंद नायक आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: IAS छवि रंजन को किसने करवाई थी गोवा की सैर? होटल ताज में था ठहरने का इंतजाम, पढ़ें रिपोर्ट

रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा आयोजित सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में 2,688 युवा कलाकार आज से 7 मई तक अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों 5 मंत्र दिए थे जिसमें से एक अपनी विरासत पर गर्व हमें करनी है. इसी के तहत रांची सांसद के द्वारा यह अनोखा पहल किया गया है, जिससे हमारी कला संस्कृति को बचाने की कोशिश की जा रही है. झारखंड की हमारी पहचान है नृत्य, गीत और संगीत, जहां कलाकार और दर्शक में कोई भेद नहीं होता. उसे अक्षुण्ण रखने के लिए इस तरह का महोत्सव किया जा रहा है, जिसके लिए रांची सांसद धन्यवाद के पात्र हैं.

10 विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति: शुक्रवार से शुरू हुए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. दस विधाओं में सीनियर और जुनियर कलाकारों के द्वारा दी गई प्रस्तुति को काफी सराहा गया. सुबह से राजधानी के चार सभागार आड्रे हाउस, मयूरी ऑडिटोरियम सीएमपीडीआई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और आर्यभट्ट सभागार में जनजातीय नृत्य, क्लासिकल नृत्य, लघु नाटिका जैसे 10 विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इन कलाकारों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित भी किया गया.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर गरमाई राजनीति, क्या बाबूलाल का विकल्प तलाशेगी बीजेपी?

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी होंगे कार्यक्रम में शामिल:दूसरे दिन यानी 6 मई को सुबह 8 बजे से इन सभी चारों सभागार में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. शाम 4:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा आदि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को मूर्त रूप देने के लिए आयोजित की गयी है, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार रांची लोकसभा क्षेत्र से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए कर रहे हैं. सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन रविवार शाम 4:30 बजे होगा.

देखें वीडियो

रांची: स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शुक्रवार से राजधानी में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज हुआ. त्रिदिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 5 मंत्रों में से एक मंत्र को साकार करने की यह कोशिश रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा की गई है. इस मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरीलाल, पद्मश्री मधु मंसूरी, पद्मश्री मुकुंद नायक आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: IAS छवि रंजन को किसने करवाई थी गोवा की सैर? होटल ताज में था ठहरने का इंतजाम, पढ़ें रिपोर्ट

रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा आयोजित सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में 2,688 युवा कलाकार आज से 7 मई तक अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों 5 मंत्र दिए थे जिसमें से एक अपनी विरासत पर गर्व हमें करनी है. इसी के तहत रांची सांसद के द्वारा यह अनोखा पहल किया गया है, जिससे हमारी कला संस्कृति को बचाने की कोशिश की जा रही है. झारखंड की हमारी पहचान है नृत्य, गीत और संगीत, जहां कलाकार और दर्शक में कोई भेद नहीं होता. उसे अक्षुण्ण रखने के लिए इस तरह का महोत्सव किया जा रहा है, जिसके लिए रांची सांसद धन्यवाद के पात्र हैं.

10 विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति: शुक्रवार से शुरू हुए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. दस विधाओं में सीनियर और जुनियर कलाकारों के द्वारा दी गई प्रस्तुति को काफी सराहा गया. सुबह से राजधानी के चार सभागार आड्रे हाउस, मयूरी ऑडिटोरियम सीएमपीडीआई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और आर्यभट्ट सभागार में जनजातीय नृत्य, क्लासिकल नृत्य, लघु नाटिका जैसे 10 विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इन कलाकारों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित भी किया गया.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर गरमाई राजनीति, क्या बाबूलाल का विकल्प तलाशेगी बीजेपी?

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी होंगे कार्यक्रम में शामिल:दूसरे दिन यानी 6 मई को सुबह 8 बजे से इन सभी चारों सभागार में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. शाम 4:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा आदि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को मूर्त रूप देने के लिए आयोजित की गयी है, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार रांची लोकसभा क्षेत्र से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए कर रहे हैं. सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन रविवार शाम 4:30 बजे होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.