रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. पार्टी के बड़े नेता हो या छोटे तमाम लोग अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं, लेकिन दौरे के बीच विपक्ष के तीखी प्रक्रिया भी खुलकर सामने आ रही है.
बीजेपी के जनता देगी जवाब
सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी चुनावी मैदान में उतरकर सरकार की ओर से किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं, विपक्ष उनके नाकामियों को उजागर करने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री के संथाल दौरे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी. लोग जान चुके हैं कि सरकार धरातल पर कुछ काम नहीं कर रही है.
लाठीचार्ज का मामला
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है जो जनता कभी नहीं भूलेगी. चाहे वह पारा टीचर पर हुए लाठीचार्ज का मामला हो या फिर आंगनबाड़ियों पर लाठीचार्ज का. जनता सब जान चुकी हैं और समय आने पर निश्चित जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कितने भी क्षेत्र का भ्रमण कर ले उसे इस बार मुंह की खानी पड़ेगी. कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए पहले से ही वे तैयार हैं और क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.