रांची: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि 5 नए मरीजों में से तीन रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं, जबकि एक बोकारो और एक गिरिडीह के मरीज हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है. रांची में 11 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत रविवार की सुबह हो गई थी.
रांची के सभी मामले अब तक हिंदपीढ़ी इलाके के ही हैं. रिम्स में आज (सोमवार को) 78 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 173 नेगेटिव और 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, बोकारो में भी अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ हो गई है, जिसमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है. साथ ही गिरिडीह में पॉजिटिव मिली महिला कोडरमा में मिले मरीज की मां बताई जाती है. कोडरमा का मरीज मूल रूप से गिरिडीह का ही रहने वाला है. डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि नए मिले पांचों मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में आए थे. शेष दो मरीज हजारीबाग में पाए गए थे.