रांचीः फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर पूरे देश के साथ-साथ राजधानी में भी तैयारियां जोरों पर है. इसका उद्घाटन खेल दिवस यानी कि 29 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह अभियान 29 अगस्त 2023 तक चलेगा. यूजीसी के निर्देश के तहत आरयू प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगी.
बता दें कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को भी फिट इंडिया के संबंध में विशेष निर्देश जारी किया है. इसे लेकर आरयू ने तैयारियां शुरु कर दी है. रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना को इसके लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी दी गई है. मोराबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ फिट इंडिया कार्यक्रम अब देशभर में संचालित की जाएगी. इस अभियान की शुरूआत खेल दिवस के दिन यानी 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से करेंगे. यह अभियान 29 अगस्त 2023 तक चलेगा और इस अभियान में देश के तमाम विश्वविद्यालयों को को भी जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा चोरी करने आया युवक, लोगों ने की पिटाई
फिट इंडिया के तहत विश्वविद्यालय स्तर पर भी कई काम किए जाने हैं. जिससे विद्यार्थियों को भी इस अभियान के संबंध में जानकारी दी जा सके. इससे वह फिट रह सके. इसी कड़ी में 29 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का प्रसारण रांची यूनिवर्सिटी में किया जाएगा. आरयू प्रशासन ने इसके लाइव प्रसारण की तैयारी शुरू कर दी है.