रांची: दीपावली के अवसर पर लोग अपने घर और आसपास के इलाकों का साफ-सफाई करते हैं, जिससे लोगों को स्वच्छता का संदेश भी मिलता है, लेकिन एक तरफ जहां लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घरों की गंदगी को तालाबों में फेंक कर तलाब को दूषित कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के बाद राजधानी के कई तालाब पहले से ही दुषित है. दीपावली के अवसर पर भी लोग घर की सफाई कर सारा कूड़ा चडरी स्थित लाइन तलाब में फेंक रहे हैं, जिससे तालाब में कुड़ों का अंबार लगता जा रहा है. पानी के गंदे हो जाने से तालाब की मछलियों की बड़ी तादात में मौत होने लगी है.
इसे भी पढ़ें:- अपराधी सरगना किशोर पांडेय की पत्नी ने थामा आजसू का दामन, सांसद ने कहा- मजबूत होगी पार्टी
तालाब में गंदगी से मरने लगी मछलियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से तलाब में मरी हुई मछलियों की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तालाब के आसपास रहने वाले लोगों को स्नान करना, कपड़ा धोने के अलावा अन्य कामों के लिए भी दिक्कत हो रही है. तालाब के पास रहने वाले लोगों को अब बीमारी का डर भी सताने लगा है.
मछलियों के मरने से होने लगी बीमारी
तालाब के आसपास रह रही सीता देवी बताती हैं कि तालाब में मछलियों के मर जाने की वजह से बदबू आता है, जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि इस गंदगी के कारण घर के बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं.
इसे भी पढे़ं:- राज्य में हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, चुनाव आयोग से की रद्द करने की मांग
वहीं, इसे लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से तालाब में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है, जिसके कारण मछली की मौत हो रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है, दो दिनों के अंदर सभी मछलियों को तालाब से निकालकर छठ पर्व के लिए स्वच्छ कर दिया जाएगा.