रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में नूरी मस्जिद के पास अचानक गोलीबारी से हड़कंप मच गया. घटना के बाद दहशत के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई. घबराए दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए और पुलिस का सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
ये भी पढ़ें-रावण दहन रोकने गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने कर दिया हमला
जमीन माफिया ने चलाई गोली
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के एक जमीन माफिया बड़का अनवर ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. आरोप है कि उसने 2 लोगों को निशाना कर गोलियां चलाईं थीं. गनीमत रही कि दोनों बाल बाल बच गए. इधर गोली चलने की आवाज सुनकर दुकानदार खौफजदा हो गएं. नूरी मस्जिद के आसपास की सभी दुकानों के शटर गिरा दिए गए. इस बीच स्थानीय लोगों ने नामकुम पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और यह जानना चाहा कि फायरिंग किसने की. लेकिन इस दौरान पुलिस के सामने किसी ने कुछ भी नहीं कहा. यहां तक कि वे लोग भी सामने नहीं आए, जिन पर गोलियां चलाई गईं थीं.
नामकुम पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और नूरी मस्जिद के पास स्थानीय लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस की एक टीम फायरिंग के बाद जमीन पर गिरे खोखे को तलाश रही है ताकि यह पता चल सके कि किस हथियार से फायरिंग हुई थी.