ETV Bharat / state

रांची में बेलागम अपराधी: जेवर कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियो से भुना, ज्वेलर्स की मौत, मामा घायल - रांची में हत्या

एक बार फिर रांची में फायरिंग की घटना घटी है. लूटपाट के इरादे से आए अपराधियों ने फायिरंग की जिसमें एक ज्वेलर्स की मौत गई जबकि उसका मामा घायल है.

Murder in ranchi
Murder in ranchi
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 9:46 PM IST

रांची: डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित बंगला स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने दुःसाहस दिखाते हुए दिनदहाड़े अरविंदो ज्वेलर्स के मालिक राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी. छह की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को मंगलवार को सरेआम अंजाम दिया. गोलीबारी की घटना में राजेश के मामा घनश्याम पाल भी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सुलझ गई रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या की गुत्थी, अपराधियों ने कबूला जुर्म, गिरफ्तार

कारखाने पर किया हमला: जानकारी के अनुसार राजेश पाल ओसीसी कंपाउंड स्थित अपने जेवर के कारखाना में बैठे हुए थे. उस वक्त कारखाना में कर्मचारी के अलावा एक ग्राहक भी मौजूद था. मंगलवार की दोपहर हथियार से लैस पांच अपराधी उनके कारखाना में घुस गए. गोली मारने की धमकी देते हुए अपराधी कारखाना में तैयार और अर्द्धनिर्मित सोना-चांदी के जेवर समेत कच्चा माल लूटने लगे. जिसका राजेश और कर्मचारियों ने विरोध कर दिया. दोनों के बीच हाथापायी भी हुई. इसी क्रम में एक अपराधी ने पिस्टल से राजेश के माथे में गोली मार दी. राजेश जमीन पर गिर गए. इसी दौरान पास में मौजूद उनके मामा ने अपराधियों को पकड़ लिया. दोनों के बीच छीना-झपटी होने लगी. इसी बीच एक अपराधी ने उन्हें पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया.

देखें पूरी खबर

हालांकि, भागने के क्रम में अपराधियों का पिस्टल, हेलमेट और टोपी घटनास्थल पर ही गिर गया. इसके बाद सभी अपराधी बाइक से भाग निकले. घटना के बाद कर्मचारियों व आसपास के लोगों ने घायल राजेश व घनश्याम को पहले सेंटेविटा अस्पताल फिर मेडिका अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई. वहीं घनश्याम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रांची जिला सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि घटना के विरोध में बुधवार को रांची जिला की चार हजार जेवर की छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहेगी.

Murder in ranfiring-in-ranchi-in-an-attempt-to-lootchi
घटनास्थल पर पिस्टल
सीसीटीवी कैमरा में घटना हुई कैद: ओसीसी कंपाउंड में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी दीपक, डेली मार्केट थानेदार अवधेश ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल और उसके आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुटेज निकाला. फुटेज से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

रांची: डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित बंगला स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने दुःसाहस दिखाते हुए दिनदहाड़े अरविंदो ज्वेलर्स के मालिक राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी. छह की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को मंगलवार को सरेआम अंजाम दिया. गोलीबारी की घटना में राजेश के मामा घनश्याम पाल भी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सुलझ गई रियल स्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या की गुत्थी, अपराधियों ने कबूला जुर्म, गिरफ्तार

कारखाने पर किया हमला: जानकारी के अनुसार राजेश पाल ओसीसी कंपाउंड स्थित अपने जेवर के कारखाना में बैठे हुए थे. उस वक्त कारखाना में कर्मचारी के अलावा एक ग्राहक भी मौजूद था. मंगलवार की दोपहर हथियार से लैस पांच अपराधी उनके कारखाना में घुस गए. गोली मारने की धमकी देते हुए अपराधी कारखाना में तैयार और अर्द्धनिर्मित सोना-चांदी के जेवर समेत कच्चा माल लूटने लगे. जिसका राजेश और कर्मचारियों ने विरोध कर दिया. दोनों के बीच हाथापायी भी हुई. इसी क्रम में एक अपराधी ने पिस्टल से राजेश के माथे में गोली मार दी. राजेश जमीन पर गिर गए. इसी दौरान पास में मौजूद उनके मामा ने अपराधियों को पकड़ लिया. दोनों के बीच छीना-झपटी होने लगी. इसी बीच एक अपराधी ने उन्हें पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया.

देखें पूरी खबर

हालांकि, भागने के क्रम में अपराधियों का पिस्टल, हेलमेट और टोपी घटनास्थल पर ही गिर गया. इसके बाद सभी अपराधी बाइक से भाग निकले. घटना के बाद कर्मचारियों व आसपास के लोगों ने घायल राजेश व घनश्याम को पहले सेंटेविटा अस्पताल फिर मेडिका अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई. वहीं घनश्याम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रांची जिला सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि घटना के विरोध में बुधवार को रांची जिला की चार हजार जेवर की छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहेगी.

Murder in ranfiring-in-ranchi-in-an-attempt-to-lootchi
घटनास्थल पर पिस्टल
सीसीटीवी कैमरा में घटना हुई कैद: ओसीसी कंपाउंड में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी दीपक, डेली मार्केट थानेदार अवधेश ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल और उसके आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुटेज निकाला. फुटेज से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Jun 7, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.