धनबादः बीसीसीएल एरिया 6 के कुसुंडा में चल रहे यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के कैंप में रविवार देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ की. घटना के बाद से यहां काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. कंपनी की ओर से वारदात के कारण करीब 3 से चार लाख की संपत्ति को नुकसान की बात कही जा रही है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रंगदारी के लिए धनबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग और तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात - धनबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग और तोड़फोड़
धनबाद के बीसीसीएल एरिया 6 के कुसुंडा में चल रहे यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के कैंप में रविवार देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ की. आरोपियों ने रंगदारी भी मांगी.
![रंगदारी के लिए धनबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग और तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात firing-and-sabotage-for-extortion-in-dhanbads-outsourcing-company](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9953500-thumbnail-3x2-11.jpg?imwidth=3840)
रंगदारी के लिए धनबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग और तोड़फोड़
धनबादः बीसीसीएल एरिया 6 के कुसुंडा में चल रहे यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के कैंप में रविवार देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ की. घटना के बाद से यहां काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. कंपनी की ओर से वारदात के कारण करीब 3 से चार लाख की संपत्ति को नुकसान की बात कही जा रही है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
देखें पूरी खबर
देखें पूरी खबर
Last Updated : Dec 21, 2020, 4:20 PM IST