रांची: बीजेपी के एक बड़े नेता का खास बताकर इस्टर्न मॉल के मालिक सुरजभान सिंह से 11 लाख की ठगी मामले में लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सुरजभान सिंह के बेटे सुमेश सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि वे अपने पिता के साथ इस्टर्न मॉल के कार्यालय में बीते 18 अगस्त को बैठे थे. उसी दौरान उन्हें वाट्सएप पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम गौरव शर्मा शर्मा सर्वेयर गौरव शर्मा के रूप में दिया. उसने बताया कि वह भाजपा के बड़े नेता का खास है. पार्टी फंड में आपसे सहयोग की जरूरत है. उसे निर्देश मिला है कि सूरजभान सिंह से पैसे लेकर पार्टी फंड में जमा करा दूं.
बातचीत के दौरान भाजपा के कई बड़े नेताओं का कॉल आ रहा है, कहकर झांसे में लेने की कोशिश की. झांसे में आकर सूरजभान सिंह ने कॉल करने वाले द्वारा दिए गए खाता नंबर में 11 लाख रुपये जमा करवा दी. किसी शीतल नाम के खाताधारक के खाते में रुपये जमा करवाया गया.
कुछ दिनों तक करता रहा बातचीत :
सुमेश सिंह के अनुसार पैसे देने के कुछ दिनों तक बातचीत करता रहा. पैसे देने की जानकारी मिलने के बाद सुमेश से नहीं रहा गया तब पैसा लेने वाले से पूछ लिया. इसपर गौरव त्रिपाठी ने कहा कि विश्वास नहीं है पैसे वापस कर देता हूं. उसने एकाउंट नंबर भी लिया. इसके बाद से फोन उठाना बंद कर दिया. सुमेश के अनुसार पहले से शक था कि वह फ्रॉड है. जब फ्रॉड की जानकारी हुई, तब जाकर लालपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.