रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को कहा है कि आदिवासी बहुल झारखंड राज्य हमेशा से प्रकृति पूजक रहा है और यही कारण है कि जब देश-दुनिया में हाल के कुछ वर्षा में वन क्षेत्र में कमी आयी है. वहीं झारखंड में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि मनुष्य का प्रकृति के साथ अटूट संबंध रहा है और पर्यावरण की रक्षा हमारा सामूहिक दायित्व है.
यह भी पढ़ेंः घाटशिला का Tree Man: अब तक लगा चुके हैं 25 हजार पेड़, बचपन से रहा लगाव
उन्होंने लोगों से प्रकृति के संरक्षण में योगदान की अपील की है. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि भारत में प्रकृति पूजा और प्रकृति के साथ जीने की लम्बी परम्परा रही है. जैव विविधता से परिपूर्ण झारखंड जलवायु परिवर्तन नियंत्रण अभियान में पूरे देश को एक नयी दिशा प्रदान करने में सक्षम है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण तरीके से रहना और जैव विविधता की रक्षा करना सभी नागरिकों का कर्त्तव्य है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने सभी राज्यवासियों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने की अपील की. ताकि आने वाली पीढ़ियों को रहने योग्य धरती सौंपी जा सके.