ETV Bharat / state

तमाड़ में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांवः जनता दरबार में ली विपक्ष की चुटकी, कहा- भाषण न दें समस्या लिखकर दीजिए - तमाड़ न्यूज

रांची के तमाड़ प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल हुए. यहां उन्होंने लोगों की फरियाद सुनीं और समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. Finance Minister Rameshwar Oraon in Tamar.

Finance Minister Rameshwar Oraon in Janata Darbar at Tamar Block in Ranchi
रांची के तमाड़ में आयोजित जनता दरबार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 8:12 AM IST

रांची के तमाड़ में आयोजित जनता दरबार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

तमाड़ः गुरुवार को रांची के तमाड़ प्रखंड सभागार में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जनता दरबार में शामिल हुए. फरियादी के साथ साथ विपक्षी पार्टीयों के नेता और जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए. इस जनता दरबार में मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिये. इससे पहले उन्होंने तमाड़ के दिउड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़ें- जनता दरबार में मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- ईडी की कार्रवाई राजनीति से ओत-प्रोत

तमाड़ के प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें 54 मामले आये, इनमें अधिकतर राशन नहीं मिलने और जमीन संबंधी मामले शामिल थे. जिसको लेकर फरियादियों ने मंत्री से मदद की गुहार लगाई. इस पर मंत्री ने सभी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारीयों को लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया. इस जनता दरबार में कुछ स्थानीय नेताओं ने मंत्री को समस्या सुनाने के उनसे बजाय सवाल करना शुरू कर दिया. जिस पर मंत्री ने विपक्षियों पर चुटकी लेते हुये कहा कि भाषण मत दीजिये जो भी समस्या है लिख कर दीजिये. उन्होंने कहा कि यहां वो समस्या सुनने और निराकरण के लिये आये हैं, भाषण देने के लिए नहीं, हम रोज भाषण देते हैं और अपने समय पर उछल-उछलकर भाषण देते थे.

बता दें कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जनता दरबार में शामिल होने से पहले तमाड़ के दिउड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद मंत्री जनता दरबार मे शामिल हुए और जनता की समस्याएं सुनीं. इस जनता दरबार में बुंडू एसडीओ संदीप अनुराग टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, तमाड़ बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

रांची के तमाड़ में आयोजित जनता दरबार में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

तमाड़ः गुरुवार को रांची के तमाड़ प्रखंड सभागार में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जनता दरबार में शामिल हुए. फरियादी के साथ साथ विपक्षी पार्टीयों के नेता और जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए. इस जनता दरबार में मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिये. इससे पहले उन्होंने तमाड़ के दिउड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की.

इसे भी पढ़ें- जनता दरबार में मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- ईडी की कार्रवाई राजनीति से ओत-प्रोत

तमाड़ के प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें 54 मामले आये, इनमें अधिकतर राशन नहीं मिलने और जमीन संबंधी मामले शामिल थे. जिसको लेकर फरियादियों ने मंत्री से मदद की गुहार लगाई. इस पर मंत्री ने सभी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारीयों को लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया. इस जनता दरबार में कुछ स्थानीय नेताओं ने मंत्री को समस्या सुनाने के उनसे बजाय सवाल करना शुरू कर दिया. जिस पर मंत्री ने विपक्षियों पर चुटकी लेते हुये कहा कि भाषण मत दीजिये जो भी समस्या है लिख कर दीजिये. उन्होंने कहा कि यहां वो समस्या सुनने और निराकरण के लिये आये हैं, भाषण देने के लिए नहीं, हम रोज भाषण देते हैं और अपने समय पर उछल-उछलकर भाषण देते थे.

बता दें कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जनता दरबार में शामिल होने से पहले तमाड़ के दिउड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद मंत्री जनता दरबार मे शामिल हुए और जनता की समस्याएं सुनीं. इस जनता दरबार में बुंडू एसडीओ संदीप अनुराग टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, तमाड़ बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 3, 2023, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.