ETV Bharat / state

किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रांची, कहा-झारखंड में जमीन की लूट, आदिवासियों के शोषण के खिलाफ करेंगे आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ एनसीआर में किए गए आंदोलन के पोस्टर ब्वॉय किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वे आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बता दें कि टिकैत मंगलवार और बुधवार को लातेहार में नेतरहाट सत्याग्रह में भाग लेंगे. देखें किसान नेता राकेश टिकैत का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू.

Tikait to be go to participate in Netarhat Satyagraha Palamu
किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रांची
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 8:40 PM IST

रांची: एनसीआर में किसान आंदोलन के पोस्टर ब्वॉय किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार शाम को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीसी सभागार में रांची के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें कई लोगों ने राकेश टिकैत को यहां की स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी. लोगों के साथ बैठक करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि झारखंड में सबसे बड़ी समस्या जमीन लूट की है.

ये भी पढ़ें-नेतरहाट सत्याग्रह में भाग लेंगे किसान नेता राकेश टिकैत, 29 वर्षों से नेतरहाट में गूंज रहा जान देंगे, जमीन नहीं देंगे


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जल जंगल जमीन पर यहां के आदिवासियों और मूलवासियों का अधिकार है. लेकिन यहां पर जमीन और जंगलों की लूट मची हुई है और इसे फिलहाल देखने वाला कोई नहीं है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों और मूल वासियों के अधिकार को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जब-जब किसानों-मजदूरों और आदिवासियों का शोषण होगा, हम आंदोलन करते रहेंगे.बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत 22 मार्च और 23 मार्च को लातेहार जिले के नेतरहाट स्थित टुटवापानी मोड़ पर आयोजित किए जा रहे विरोध एवं संकल्प दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

रांची: एनसीआर में किसान आंदोलन के पोस्टर ब्वॉय किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार शाम को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीसी सभागार में रांची के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें कई लोगों ने राकेश टिकैत को यहां की स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी. लोगों के साथ बैठक करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि झारखंड में सबसे बड़ी समस्या जमीन लूट की है.

ये भी पढ़ें-नेतरहाट सत्याग्रह में भाग लेंगे किसान नेता राकेश टिकैत, 29 वर्षों से नेतरहाट में गूंज रहा जान देंगे, जमीन नहीं देंगे


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जल जंगल जमीन पर यहां के आदिवासियों और मूलवासियों का अधिकार है. लेकिन यहां पर जमीन और जंगलों की लूट मची हुई है और इसे फिलहाल देखने वाला कोई नहीं है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों और मूल वासियों के अधिकार को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जब-जब किसानों-मजदूरों और आदिवासियों का शोषण होगा, हम आंदोलन करते रहेंगे.बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत 22 मार्च और 23 मार्च को लातेहार जिले के नेतरहाट स्थित टुटवापानी मोड़ पर आयोजित किए जा रहे विरोध एवं संकल्प दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
Last Updated : Mar 21, 2022, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.