रांची: 1 मार्च से आठवीं से 11 वीं तक संचालित स्कूल भी खुलने वाले हैं. इसको लेकर शनिवार को ईटीवी की टीम ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान रांची के जिला स्कूल, बाल कृष्णा प्लस टू स्कूल और बरियातू स्थित गवर्नमेंट बालिका उच्च विद्यालय में क्लासेस संचालन को लेकर बेहतर तरीके से योजना बनाई है. तीनों स्कूलों में पहले से ही 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित हो रही है. ऐसे में 8वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं को लेकर भी बेहतर व्यवस्था की गई है. तमाम बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ही क्लास में बैठेंगे. एक बेंच पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो बच्चों को जिगजैग तरीके से बिठाया जाएगा. स्कूल प्रवेश के दौरान बच्चों के हाथों को सेनेटाइज कराए जाएंगे. इसके अलावा सभी बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें- 1 मार्च से कक्षा आठ से ऊपर के स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान खुलेंगे, आधी क्षमता से सिनेमाघर भी खोले जाएंगे
1 मार्च से स्कूलों में लौटेगी रौनककोरोना के कारण बंद सभी स्कूल कॉलेज 1 मार्च से खुलेंगे. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. वहीं शिक्षा विभाग ने भी एक एसओपी जारी की है, जिसके तहत 8वीं से आगे की कक्षाएं शुरू होनी हैं. पिछले साल यानि 2020 के मार्च महीने से ही देश के तमाम शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ झारखंड के स्कूल कॉलेज बंद थे, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
मिड डे मील बना चिंता का विषय
मिड डे मील की व्यवस्था को लेकर फिलहाल स्कूलों में देना स्कूल प्रबंधकों के लिए समस्या है. सरकारी आदेश गाइडलाइन के तहत कहा गया है की मिड डे मील बनाने वाले रसोईया और उससे संबंधित लोगों को विशेष एहतियात बरतनी होगी और कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है. कुछ निजी स्कूलों ने भी आठवीं नौवीं और 11वीं की कक्षाओं को लेकर बेहतर तैयारी की है
अभिभावकों को भी दिशा-निर्देश
अभिभावकों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इलके तहत अभिभावकों से सहमति पत्र मिलने के बाद ही विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी. स्कूल के मैसेंजर ग्रुप में इस संबंध में संदेश भेज दिया गया है. अधिकांश स्कूलों ने इसके लिए एक फॉर्मेट भी बनाया है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बच्चों को बैठाने की व्यवस्था है.