नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सह वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दूसरे राज्यों के मुकाबले कम है. बेहतर तरीके से राज्य सरकार इस वायरस से लड़ रही है लेकिन केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. कोरोना संकट में केंद्र सरकार ने झारखंड की पर्याप्त मदद नहीं की. झारखंड में लगभग 30 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं, वहीं 310 लोगों की मौत हो चुकी है.
धीरज साहू ने ईटीवी भारत से कहा कि झारखंड में बेरमो और दुमका में विधानसभा उपचुनाव होने हैं, महागठबंधन की तैयारी चल रही है, दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार झारखंड में पूरे 5 साल चलेगी, बीजेपी अफवाह उड़ा रही है कि झारखंड में कांग्रेस के 9 विधायक नाराज हैं, उनमें से कुछ दिल्ली आकर कांग्रेस आलाकमान से मिले हैं और हेमंत सरकार की शिकायत की है, बीजेपी ने अफवाह फैलाया की कांग्रेस विधायकों को दिल्ली में मैंने आलाकमान से मिलवाया. धीरज साहू ने कहा कि दिल्ली में कुछ विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी. लेकिन झारखंड सरकार की कोई शिकायत नहीं की, संगठन के विषय पर बातचीत हुई थी, उस दौरान मैं मौजूद नहीं था, बीजेपी को लगता है कि वह कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार गिरा देगी लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
इसे भी पढे़ं:- राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों पर दर्ज लॉकडाउन उल्लंघन के केस वापस लेगी, प्रक्रिया शुरू
वहीं झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव झारखंड सरकार में मंत्री हैं, खबरें आ रही हैं कि झारखंड कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिल सकता है, धीरज साहू का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. इस पर साहू ने कहा कि झारखंड कांग्रेस को कब नया अध्यक्ष मिलेगा और वह कौन होगा इस पर निर्णय शीर्ष नेतृत्व को करना है, मैं अध्यक्ष पद के दौड़ में नहीं हूं ना मुझे अध्यक्ष बनना है.