रांची: बीएड में नामांकन को लेकर प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई. इसके तहत 25 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिया जाएगा और संस्थानों के विकल्प भरे जाएंगे.
बता दें कि इस बार 76,361 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और इन्हीं अभ्यर्थियों के नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. 28 से 31 जनवरी तक सीटों का आवंटन होना है और उसी दौरान अभ्यर्थी आवंटित संस्थानों में नामांकन भी ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से नामांकन लिया जा रहा है. अंतिम सूची का प्रकाशन भी उसी दौरान कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते इस बार पैटर्न में परिवर्तन किया गया है. पहले जहां ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर नामांकन लिया जाता था. वहीं इस बार अंक के आधार पर ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है.