रांची: राजधानी रांची के मेन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, कोकर चौक, बूटी मोड़ चौक, लालपुर रोड पर अतिक्रमण कर लोग सड़क किनारे अपनी दुकान लगा रहे हैं. जिस वजह से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. आम लोगों ने बताया कि एक तरफ पंडाल की वजह से सड़क किनारे बांस बल्ला लगा दिए गए हैं. जिससे कहीं ना कहीं रास्ता छोटा हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग और दुकानदार अतिक्रमण कर रास्ते को और भी छोटा करते जा रहे हैं. जिस वजह से आने जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के पहले ही बोकारो में गरीबों का छिन गया आशियाना, खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर
फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि रांची नगर निगम के द्वारा 8 वेंडर जोन घोषित किए जाने की बात पूर्व में कही गई थी. लेकिन अब तक वेंडर जोन घोषित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों की मजबूरी होती है कि वह सड़क पर दुकान लगाकर सामान बेचें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ जरूर होती है, ऐसे में फुटपाथ दुकानदार वाले भी इस बात का ख्याल रखेंगे कि सड़क किनारे दुकान ना लगाई जाए.
वहीं, जितेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मेले के दौरान ठेले खोमचे लगाने के लिए थोड़ी रियायत जरूर दी जाए. ताकि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले गरीब अपने और अपने परिवार को पालन पोषण कर सकें. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि जिस क्षेत्रों में दुकानदारों को अपनी दुकान सड़क किनारे लगाने की आवश्यकता नहीं है, वह सड़क पर दुकान ना लगाएं. लेकिन जिस क्षेत्र में सड़क किनारे मजबूरी हो दुकान लगाने की वहां थोड़ी रियायत जरूर दी जाए.
नगर निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार बताते हैं कि जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या देखने को मिल रही है, वहां पर निगम के पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए फाइन चार्ज कर रहे हैं. गौरतलब है कि जिस प्रकार से राजधानी रांची के विभिन्न चौक चौराहा पर दुर्गा पूजा के दौरान अतिक्रमण लगी हुई है,वहां पर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए ताकि भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को नहीं गुजरना पड़े.
वर्तमान में राजधानी की तस्वीर की बात करें तो भले ही निगम और जिला प्रशासन की तरफ से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा हो, लेकिन अभी भी अतिक्रमणकारियों की वजह से हो रही परेशानी जस की तस है.