रांची: जिले के सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू, राहे और आसपास के इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. कई किसान अब तक अपनी धान की फसल घरों तक नहीं पहुंचा सके हैं. फसल खेत में कटकर रखा हुआ है. खलिहान में हाथियों का झुंड पहुंचकर धान को पूरी तरह बर्बाद कर रहा है.
हाथियों ने इलाके में कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन वन विभाग की टीम भी हाथियों को भगाने में किसी तरह का पहल नहीं कर रहा है. ग्रामीण क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे के लिए वन विभाग और अंचल कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- कुएं में मिला एक शख्स का शव, पत्नी की भी कुएं में गिरने से हुई थी मौत
जंगली हाथियों के कहर से किसान और दिहाड़ी मजदूर काफी परेशान हैं. हाथियों का झुंड कभी खेतों में फसल बर्बाद कर रहे हैं, तो कभी गरीब मजदूरों के घरों को तहस-नहस कर रहे हैं. इलाके में पहले भी हाथियों के झुंड ने कई लोगों की जान ले ली है.