रांचीः मांडर विधानसभा क्षेत्र में भष्ट्राचार मुक्त चुनाव कराने को लेकर रांची-लोहरदगा सड़क पर बेड़ो प्रखंड मुख्यालय के समीप बनी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस मौके पर शनिवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव ऑबजर्वर सिद्धांर्थ तिवारी ने खुद वाहनों की तालाशी ली.
यह भी पढ़ें-नक्सलियों की सूचना देने पर पुलिस देगी इनाम, SP ने किया मोबाइल नंबर जारी
चुनाव ऑबजर्वर सिद्धांत तिवारी ने पुरे टीम के साथ निरीक्षण किया. मौके पर तैनात चेक पोस्ट के पदाधिकारीयों और सुरक्षा बलों से जानकारी लिया. इस दौरान चुनाव ऑबजर्वर ने चेक पोस्ट पर स्वयं भी कई वाहनों की जांच की. इस मौके पर ऑबजर्वर सिद्धांत ने कहा कि प्रत्याशियों की खर्चों की निगरानी करने के साथ-साथ सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, विधान सभा क्षेत्र के चेक पोस्टों के रजिस्टर का भी जांच किया जा रहा है.
लाइजनिंग पदाधिकारी अजय कुमार साहु ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता रैली, रंगोली, डिबेट, पोस्टर और हैंडविल वितरण कर जागरुकता लाई जा रही है. इस मौके पर सहायक व्यय प्रवेक्षक पदाधिकारी श्रिंगी शरण ने कहा कि प्रत्याशियों की व्यय पर निगरानी रखी जा रही है.