ETV Bharat / state

Ramgarh by-election: शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग ने कसी कमर, प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने का निर्देश - चुनाव खर्च पर आयोग की नजर

27 फरवरी को होने वाले रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की जिसमें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया.

Election Commission meeting on Ramgarh by election
Election Commission meeting on Ramgarh by election
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:55 PM IST

रांची: रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी में एक तरफ राजनीतिक दल जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. इसी के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ उपचुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना लें और अपने द्वारा बनाये गए रिपोर्ट को समर्पित करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें. वे आज निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Ramgarh By Election: अब तक के उपचुनाव में नहीं हारी कांग्रेस, पार्टी के लिए जीत की राह आसान नहीं

चुनाव खर्च पर आयोग की नजर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा होने वाले खर्च पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतू सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें.

राज्य स्तरीय समन्वय बैठक में पुलिस विभाग, आयकर विभाग, परिवहन, गृह करा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, बिरसा मुंडा विमान पत्तन, एस.एल.बी.सी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, वरीय डाक अधिकारी रांची और हटिया रेल मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग ने 405 मतदान केंद्र गठित किए हैं जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की संख्या पर नजर दौड़ाएं तो इस उपचुनाव में 3,34,167 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1,72,923 पुरुष और 1,61,244 महिला मतदाता शामिल है.

रांची: रामगढ़ उपचुनाव की तैयारी में एक तरफ राजनीतिक दल जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. इसी के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ उपचुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें. उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना लें और अपने द्वारा बनाये गए रिपोर्ट को समर्पित करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें. वे आज निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Ramgarh By Election: अब तक के उपचुनाव में नहीं हारी कांग्रेस, पार्टी के लिए जीत की राह आसान नहीं

चुनाव खर्च पर आयोग की नजर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा होने वाले खर्च पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतू सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें.

राज्य स्तरीय समन्वय बैठक में पुलिस विभाग, आयकर विभाग, परिवहन, गृह करा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, बिरसा मुंडा विमान पत्तन, एस.एल.बी.सी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, वरीय डाक अधिकारी रांची और हटिया रेल मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग ने 405 मतदान केंद्र गठित किए हैं जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की संख्या पर नजर दौड़ाएं तो इस उपचुनाव में 3,34,167 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 1,72,923 पुरुष और 1,61,244 महिला मतदाता शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.