ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: डायन-बिसाही के संदेह में बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - जादू टोना कर बीमार करने का आरोप

अंधविश्वास के चक्कर में रांची के बेड़ो प्रखंड में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है. वहीं जानकारी मिलने के बाद बुढ़मू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-March-2023/jh-ran-01-dain-avo-photo-jh10033_22032023144217_2203f_1679476337_367.jpg
Elderly Woman Murdered In Ranchi
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 4:21 PM IST

बेड़ो, रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा डहू टोला में बुधवार को डायन-बिसाही के संदेह में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान टोला निवासी बुधु मुंडा की पत्नी रतनी देवी (72) के रूप में की गई है. हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बुढ़मू पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Murder in Giridih: डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या, 6 गिरफ्तार

बीमार चचेरे भतीजे को देखने उसके घर गई थी महिलाः दरअसल, मृतका का पति बुधु मुंडा और हेमा मुंडा दोनों चचेरे भाई हैं और दोनों पड़ोसी हैं. बताया जाता है कि हेमा मुंडा के बेटे प्रकाश मुंडा को लकवा की शिकायत होने पर सोमवार की सुबह रिम्स इलाज कराने के लिए ले जाया गया था. शाम को लौटने के बाद रतनी देवी उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेमा मुंडा के घर गई थी.

हेमा मुंडा के परिजनों ने महिला से की थी मारपीटः जहां बीमार प्रकाश मुंडा की बहन और भाई ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जादू टोना कर बीमार करने का आरोप लगाया. साथ ही लात और घुस्से से जमकर उसकी पिटाई कर दी. हेमा मुंंडा के परिजनों का कहना था कि इलाज के लिए पैसे मांगने पर रतनी देवी ने पैसे भी नहीं दिए थे.

बेसुध अवस्था में घर के दरवाजे पर महिला को छोड़ गए थे आरोपीः इधर मृतका रतनी देवी के परिजनों का आरोप है की हेमा मुंडा के घरवालों ने रतनी देवी की पिटाई कर घर के बरामदे में उसे गंभीर अवस्था में छोड़ गए थे. रतनी देवी के पति बुधु मुंडा के अनुसार जैसे ही वह अपनी पत्नी को देखने गया तो रतनी की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने नामजद आरोपियों को हिरासत में लियाः हत्याकांड के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से घटना की लिखित सूचना बुढ़मू थाना में दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी कमलेश राय ने नामजद मुख्य आरोपी रीना देवी, दिलीप मुंडा, प्रकाश मुंडा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

बेड़ो, रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा डहू टोला में बुधवार को डायन-बिसाही के संदेह में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान टोला निवासी बुधु मुंडा की पत्नी रतनी देवी (72) के रूप में की गई है. हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बुढ़मू पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-Murder in Giridih: डायन बिसाही के शक में अधेड़ की हत्या, 6 गिरफ्तार

बीमार चचेरे भतीजे को देखने उसके घर गई थी महिलाः दरअसल, मृतका का पति बुधु मुंडा और हेमा मुंडा दोनों चचेरे भाई हैं और दोनों पड़ोसी हैं. बताया जाता है कि हेमा मुंडा के बेटे प्रकाश मुंडा को लकवा की शिकायत होने पर सोमवार की सुबह रिम्स इलाज कराने के लिए ले जाया गया था. शाम को लौटने के बाद रतनी देवी उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने हेमा मुंडा के घर गई थी.

हेमा मुंडा के परिजनों ने महिला से की थी मारपीटः जहां बीमार प्रकाश मुंडा की बहन और भाई ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जादू टोना कर बीमार करने का आरोप लगाया. साथ ही लात और घुस्से से जमकर उसकी पिटाई कर दी. हेमा मुंंडा के परिजनों का कहना था कि इलाज के लिए पैसे मांगने पर रतनी देवी ने पैसे भी नहीं दिए थे.

बेसुध अवस्था में घर के दरवाजे पर महिला को छोड़ गए थे आरोपीः इधर मृतका रतनी देवी के परिजनों का आरोप है की हेमा मुंडा के घरवालों ने रतनी देवी की पिटाई कर घर के बरामदे में उसे गंभीर अवस्था में छोड़ गए थे. रतनी देवी के पति बुधु मुंडा के अनुसार जैसे ही वह अपनी पत्नी को देखने गया तो रतनी की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने नामजद आरोपियों को हिरासत में लियाः हत्याकांड के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से घटना की लिखित सूचना बुढ़मू थाना में दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी कमलेश राय ने नामजद मुख्य आरोपी रीना देवी, दिलीप मुंडा, प्रकाश मुंडा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.