ETV Bharat / state

रांची: सदर इलाके से मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, ठंड से मौत की आशंका - रांची अपराध खबर

रांची के सदर इलाके से एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है.

death due to cold in Ranchi
शव के पास स्थानीय लोग
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:53 AM IST

रांची: सदर थाना क्षेत्र कोकर इलाके के एक स्कूल के सामने से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया.

ठंड से मौत की आशंका, पहचान नहीं

सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की भी कोशिश की गई, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि ठंड की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम रहा शुष्क, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

60 से 62 साल उम्र

जिस व्यक्ति का शव सदर इलाके से बरामद किया गया है, उसकी उम्र 60 से 62 साल के बीच की है. पुलिस की टीम ने मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सभी थानों को भेजी है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी का मामला भी दर्ज हो तो उसकी पहचान उसके आधार पर की जा सके.

रांची: सदर थाना क्षेत्र कोकर इलाके के एक स्कूल के सामने से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया.

ठंड से मौत की आशंका, पहचान नहीं

सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की भी कोशिश की गई, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि ठंड की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम रहा शुष्क, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

60 से 62 साल उम्र

जिस व्यक्ति का शव सदर इलाके से बरामद किया गया है, उसकी उम्र 60 से 62 साल के बीच की है. पुलिस की टीम ने मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सभी थानों को भेजी है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी का मामला भी दर्ज हो तो उसकी पहचान उसके आधार पर की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.