रांची: लॉकडाउन के दौरान राजधानी में एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 9 दिनों के भीतर पांच आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. जबकि 2 दिनों के भीतर लगातार दूसरी आत्महत्या की घटना सामने आई. ताजा मामला रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र का है. मछुआटोली में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग काली टोप्पो ने पेड़ से लटककर जान दे दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया.
मृतक काली टोप्पो की बेटी सुनीता टोप्पो के अनुसार शुक्रवार की देर रात काफी नशे में घर लौटे थे. बाहर वाले कमरे में सो गए थे. सुबह करीब 4 बजे उठकर देखी के पिता बिस्तर पर नहीं थे. इधर-उधर तलाश करने पर घर के ही आंगन में मौजूद अमरूद के पेड़ में फंदे से लटकती लाश मिली. इसकी सूचना खेलगांव थाने की पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए थे.
ये भी देखें- चीफ सेक्रेटरी से मिला डेलिगेशन जेपीसीसी, 12,547 प्रवासी मजदूरों की सौंपी लिस्ट, कहा इन्हें लाएं वापस
घटना की सूचना मिलने पर खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. मामले में मृतक की बेटी सुनीता टोप्पो के बयान पर खेल गांव थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.