ETV Bharat / state

झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के आठ नए मरीज, कुल संख्या हुई 231 - झारखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या

झारखंड में सोमवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. धनबाद, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला से एक-एक और लातेहार में दो मरीज पाया गया है. गुमला में सोमवार को एक मरीज की पुष्टि होने के बाद यह जिला राज्य के 19वें जिला में शामिल हो चुका है जहां कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. पूरे राज्य में 231 संक्रमित मरीजों में से 127 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

EIGHT NEW CORONA POSITIVE CASE IN JHARHAND
रिम्स
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:51 PM IST

Updated : May 19, 2020, 12:01 AM IST

रांची: राज्य में सोमवार को भी आठ कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए जो धनबाद, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), गढ़वा, गुमला और लातेहार के रहने वाले हैं.

संक्रमित मरीजों की संख्या 231 हो चुकी है

हजारीबाग में एक मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है जबकि 5 मई के बाद इस जिले में 15 से ज्यादा बाहर से आए लोगों को संक्रमित पाया गया. वहीं धनबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है जिसमें 4 मरीज का इलाज जारी है. इसके अलावा गढ़वा में एक मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में सोमवार को एक मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है तो वहीं पश्चिमी सिंहभूम और गुमला में सोमवार को एक-एक मरीज की पुष्टि होने के बाद राज्य के 19 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है.

पूरे राज्य में 40,412 लोगों का सैंपल लिया गया

रिम्स से सोमवार को भी 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद रांची के रिम्स कोविड सेंटर मात्र 13 एक्टिव केस ही बचे हुए हैं. 104 में 89 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.वर्तमान में सबसे अधिक ऐक्टिव केस गढ़वा में मौजूद हैं, उसके बाद 23 एक्टिव मरीज हजारीबाग में है. पूरे राज्य में 231 संक्रमित मरीजों में से 127 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 98 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं एहतियात के तौर पर राज्य सरकार की ओर से बाहर से आये संदिग्ध लोगों को लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सोमवार को भी लगभग 20 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में कुल 51718 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है जबकि 186313 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

और पढ़ें- पाकुड़ की आदिवासी महिलाएं पीएम मोदी के 'लोकल को वोकल' नारा को कर रही सफल, बन रही हैं सशक्त

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बाहर से आ रहे लोगों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी अब ऐसे में लोगों को ज्यादा एहतियात के साथ रहने की जरूरत है. ताकि बाहर से आए लोगों के संपर्क में आकर राज्य में रह रहे लोग भी संक्रमित ना हो जाए.

रांची: राज्य में सोमवार को भी आठ कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए जो धनबाद, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), गढ़वा, गुमला और लातेहार के रहने वाले हैं.

संक्रमित मरीजों की संख्या 231 हो चुकी है

हजारीबाग में एक मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है जबकि 5 मई के बाद इस जिले में 15 से ज्यादा बाहर से आए लोगों को संक्रमित पाया गया. वहीं धनबाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है जिसमें 4 मरीज का इलाज जारी है. इसके अलावा गढ़वा में एक मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में सोमवार को एक मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है तो वहीं पश्चिमी सिंहभूम और गुमला में सोमवार को एक-एक मरीज की पुष्टि होने के बाद राज्य के 19 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है.

पूरे राज्य में 40,412 लोगों का सैंपल लिया गया

रिम्स से सोमवार को भी 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद रांची के रिम्स कोविड सेंटर मात्र 13 एक्टिव केस ही बचे हुए हैं. 104 में 89 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.वर्तमान में सबसे अधिक ऐक्टिव केस गढ़वा में मौजूद हैं, उसके बाद 23 एक्टिव मरीज हजारीबाग में है. पूरे राज्य में 231 संक्रमित मरीजों में से 127 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 98 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं एहतियात के तौर पर राज्य सरकार की ओर से बाहर से आये संदिग्ध लोगों को लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सोमवार को भी लगभग 20 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में कुल 51718 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है जबकि 186313 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

और पढ़ें- पाकुड़ की आदिवासी महिलाएं पीएम मोदी के 'लोकल को वोकल' नारा को कर रही सफल, बन रही हैं सशक्त

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बाहर से आ रहे लोगों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी अब ऐसे में लोगों को ज्यादा एहतियात के साथ रहने की जरूरत है. ताकि बाहर से आए लोगों के संपर्क में आकर राज्य में रह रहे लोग भी संक्रमित ना हो जाए.

Last Updated : May 19, 2020, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.