रांची: कांग्रेस से निलंबित विधायक राजेश कच्छप मंगलवार को ईडी के सवालों का सामना करेंगे. एजेंसी ने उन्हें 11 बजे तलब किया है. राजेश रांची के खिजरी विधानसभा से विधायक हैं, उनपर आरोप है की हेमन्त सरकार के खिलाफ जो रची गई थी उस साजिश में वो भी शामिल थे. माना जा रहा है राजेश कच्छप मंगलवार को दिन के 11 बजे तक एजेंसी के दफ्तर पहुंच जाएंगे, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ED Interrogation of MLA and DC: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद
जानकारी के अनुसार, राजेश फिलहाल रांची में ही हैं और वे एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इससे पहले जनवरी महीने में ही राजेश को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राजेश पूछताछ का सामना करने के लिए एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन जारी कर 7 फरवरी को ईडी के जोनल कार्यालय बुलाया था. गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे. तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री का पद देने की बात कही थी.
6 फरवरी को हुई थी इरफान से पूछताछ: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश में मनी लाउंड्रिंग के पहलुओं पर कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी से ईडी ने सोमवार को लंबी पूछताछ की थी. सोमवार को दिन के 11 बजे इरफान अंसारी ईडी के रांची जोनल कार्यालय पहुंचे थे, ईडी को पूछताछ में कांग्रेसी विधायक ने कहा कि वह सरकार गिराने की साजिश में कभी शामिल नहीं रहे हैं, ना ही उन्होंने सरकार गिराने के लिए कभी खुद या किसी अन्य विधायक के जरिए कांग्रेस विधायक अनूप सिंह को घूस देने की पेशकश की थी.
बताया बरामद 48 लाख में मेरे 16 लाख: ईडी ने विधायकों के पास से बरामद 48 लाख रुपये के स्रोत के विषय में पूछताछ की थी. इरफान अंसारी ने इसे लेकर बताया कि बरामद रुपये में 16 लाख उनके थे, बाकि 16- 16 लाख रुपये दोनों विधायकों के थे. इरफान अंसारी ने बताया कि आदिवासी दिवस के मौक पर विधायकों के द्वारा इलाके में साड़ी का वितरण किया जाता है. बंगाल में साड़ी की खरीद सस्ते दाम पर होती है, ऐसे में विधायक पैसे लेकर बंगाल गए थे.
कई बाउचर लेकर पहुंचे थे कार्यालय: ईडी सूत्रों के मुताबिक, इरफान अंसारी 16 लाख रुपये के संबंध में कई बाउचर और कागज लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि कई लोगों से उन्होंने चंदे के तौर पर पैसा लिया था. ईडी संबंधित बाउचर व कागजातों की पड़ताल कर रही है.