रांची: जमीन घोटाला मामले की जांच को लेकर ईडी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है, मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने जमीन घोटाले की जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए घोटाले के सभी संदिग्धों को समन जारी कर दिया है. जिन लोगों को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है, उन सब के ठिकानों पर ईडी के द्वारा बुधवार को छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें: सेना जमीन घोटाला: गिरफ्तार आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर छवि रंजन से पूछताछ
छवि रंजन के करीबियों को समन: रांची में जमीन घोटाले को लेकर सभी संदिग्धों को ईडी ने समन भेज दिया है. बुधवार को ईडी ने जिन पांच संदिग्धों को समन भेजा है, उनमें आईएस छवि रंजन के करीबी जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह, रांची के शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह शामिल है. सभी को ईडी के द्वारा 1 मई से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ने इसी मामले में एक मई को पूर्व रांची डीसी छवि रंजन, दो मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी तलब किया है. वहीं तीन मई से अन्य संदिग्धों को पीएमएलए के तहत बयान दर्ज कराने के लिए ईडी ने समन किया है.
बुधवार को हुई थी रेड: गौरतलब है कि जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है. जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने बुधवार को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के करीबी कारोबारी रवि कुमार भाटिया, श्याम सिंह, जमीन माफिया शेखर कुशवाहा, प्रिय रंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी, छापेमारी में कई तरह कागजात ईडी के द्वारा जब्त किया गया है. अब जब्त कागजातों के आधार पर एक मई से इन सभी संदिग्धों से जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी.