ETV Bharat / state

डीएसपी की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक जख्मी - डीएसपी की गाड़ी से हादसा

रांची गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो डीएसपी की बोलेरो से एक बाइक में टक्कर लग गई. इसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए.

DSP car hit bike in ranchi driver was injured
डीएसपी की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : May 10, 2022, 5:35 PM IST

बेड़ो, रांचीः रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास रांची गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो डीएसपी की बोलेरो से एक बाइक में टक्कर लग गई. इसमें बाइक सवार उसना मुंडा और फुलो मुंडा हरहंजी निवासी बेड़ो घायल हो गए. हादसे में डीएसपी के चालक और डीएसपी रजत मणिक बाखला को भी हल्की चोट लगी है. इधर बाइक सवार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में इलाज कराया जा रहा है.

बेड़ो, रांचीः रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास रांची गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो डीएसपी की बोलेरो से एक बाइक में टक्कर लग गई. इसमें बाइक सवार उसना मुंडा और फुलो मुंडा हरहंजी निवासी बेड़ो घायल हो गए. हादसे में डीएसपी के चालक और डीएसपी रजत मणिक बाखला को भी हल्की चोट लगी है. इधर बाइक सवार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में इलाज कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.