ETV Bharat / state

सुरक्षा गार्ड की हत्या के विरोध में डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च, अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से थे नाराज

28 अक्टूबर को सीआईपी में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी कमलेश की हत्या के बाद सीआईपी रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Candle march in protest against the killing of security guard
सुरक्षा गार्ड की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 11:26 AM IST

रांची: सीआईपी परिसर में 28 अक्टूबर को निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी कमलेश प्रसाद की हत्या के विरोध में सीआईपी के रेजीडेंट डॉक्टर्स और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों और छात्रों ने सीआईपी परिसर की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांची के कांके में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या

शाम 6 बजे निकाला गया कैंडल मार्च

शनिवार (30 अक्टूबर) को शाम 6 बजे सुरक्षाकर्मी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया जो सीआईपी चौक से न्यू मार्केट होते हुए कांके लक्ष्मण चौक तक गया. मार्च में शामिल डॉक्टरों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

क्या है पूरा मामला

बता दें 28 अक्टूबर की रात केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP) में तैनात निजी कंपनी के 52 वर्षीय सुरक्षाकर्मी कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो निदेशक कार्यालय के पास साइको सोशल डिपार्टमेंट के बाहर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही अज्ञात अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है. मृतक कमलेश रोहतास के रहने वाले थे. उनकी हत्या के बाद से ही सीआईपी कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर्स भयभीत हैं और पूरे कॉलोनी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

रांची: सीआईपी परिसर में 28 अक्टूबर को निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी कमलेश प्रसाद की हत्या के विरोध में सीआईपी के रेजीडेंट डॉक्टर्स और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों और छात्रों ने सीआईपी परिसर की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रांची के कांके में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या

शाम 6 बजे निकाला गया कैंडल मार्च

शनिवार (30 अक्टूबर) को शाम 6 बजे सुरक्षाकर्मी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया जो सीआईपी चौक से न्यू मार्केट होते हुए कांके लक्ष्मण चौक तक गया. मार्च में शामिल डॉक्टरों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

क्या है पूरा मामला

बता दें 28 अक्टूबर की रात केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP) में तैनात निजी कंपनी के 52 वर्षीय सुरक्षाकर्मी कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो निदेशक कार्यालय के पास साइको सोशल डिपार्टमेंट के बाहर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही अज्ञात अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है. मृतक कमलेश रोहतास के रहने वाले थे. उनकी हत्या के बाद से ही सीआईपी कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर्स भयभीत हैं और पूरे कॉलोनी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.