रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले में व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में झारखंड पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. डीजीपी एमवी राव ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, इसके पीछे कौन लोग हैं उनकी पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती
जजमेंटल स्टेटमेंट पर पुलिस नहीं देती रिएक्शन
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने किसी तरह की कोई कमी नहीं की है और जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपी को पकड़ा जाएगा और कठोर सजा भी दिलाई जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कैसे खराब हो रही है इसके लिए कोई उदाहरण देना चाहिए. उन्होंने कहा या तो आंकड़ों पर आधारित बात हो सकती है या पुराने आंकड़ों के साथ तुलना कर चीजें रखी जा सकती हैं, बिना मतलब का जजमेंटल स्टेटमेंट पर पुलिस रिएक्शन नहीं देती है. उन्होंने कहा कि सोमवार को पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, पूरा प्रयास किया जा रहा है उग्रवादियों को पकड़ लिया जाएगा.