ETV Bharat / state

रांची: उप नगर आयुक्त ने की जी प्लस थ्री निर्मित आवास की जांच, 94 फ्लैट्स में पाया गया अवैध कब्जा

बीएसयूपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा स्थित जी प्लस थ्री निर्मित आवास की वर्तमान स्थिति की जांच की गई. रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में फ्लैट की जांच की गई.

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:57 AM IST

Deputy Municipal Commissioner examines Gplus three built housing in ranchi
जी प्लस थ्री निर्मित आवास की जांच

रांची: बीएसयुपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा स्थित जी प्लस थ्री निर्मित आवास की वर्तमान स्थिति की जांच की गई. रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को फ्लैट की जांच और सत्यापन किया गया. जांच के लिए सत्यापन में उप नगर आयुक्त कुवंर सिंह पाहन, सिटी मैनेजर, इंफोर्समेंट सेल, पीएमएवाई कोषांग की सिटी मैनेजर समेत निगम के अन्य कर्मी शामिल थे. इस दौरान फ्लैट में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया, कि वह वास्तविक लाभुक है या फिर अवैध तरीके से फ्लैट में रह रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: ओडीएफ पलामू की हकीकत: 30% से ज्यादा शौचालय उपयोग में नहीं, हजारों हो गए बेकार


बीएसयुपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा में निर्मित जी प्लस 3 आवास में कुल 352 फ्लैट हैं, जिसमें 258 लाभुकों को आवास दिया गया है और 94 फ्लैट अभी आवंटित नहीं किए गए हैं, लेकिन जांच में पाया गया कि 94 फ्लैट्स में अन्य व्यक्ती अवैध रूप से रह रहे हैं.

रांची: बीएसयुपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा स्थित जी प्लस थ्री निर्मित आवास की वर्तमान स्थिति की जांच की गई. रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को फ्लैट की जांच और सत्यापन किया गया. जांच के लिए सत्यापन में उप नगर आयुक्त कुवंर सिंह पाहन, सिटी मैनेजर, इंफोर्समेंट सेल, पीएमएवाई कोषांग की सिटी मैनेजर समेत निगम के अन्य कर्मी शामिल थे. इस दौरान फ्लैट में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया गया, कि वह वास्तविक लाभुक है या फिर अवैध तरीके से फ्लैट में रह रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: ओडीएफ पलामू की हकीकत: 30% से ज्यादा शौचालय उपयोग में नहीं, हजारों हो गए बेकार


बीएसयुपी योजना के तहत रुगड़ीगढ़ा में निर्मित जी प्लस 3 आवास में कुल 352 फ्लैट हैं, जिसमें 258 लाभुकों को आवास दिया गया है और 94 फ्लैट अभी आवंटित नहीं किए गए हैं, लेकिन जांच में पाया गया कि 94 फ्लैट्स में अन्य व्यक्ती अवैध रूप से रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.