ETV Bharat / bharat

सावधान! रांची में घूम रहे हैं फर्जी साधु और पुलिसवाले, लाखों की हो रही है ठगी - FRAUD IN RANCHI

रांची में फर्जी साधु और फर्जी पुलिस वाले घूम रहे हैं. वो आम लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ranchi-police-alert-regarding-fraud-case
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 4:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 5:39 PM IST

रांची: राजधानी में कुछ ऐसी ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं जिसके लिए अगर आम पब्लिक जागरूक नहीं हुई तो उन्हें पुलिस भी ठगे जाने से बचा नहीं सकती है. कुछ लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में तो कुछ फर्जी छापेमारी के बहाने पैसे ठगने में लगे हुए हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ऐसे ठगों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने की अपील की है ताकि उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

फर्जी पुलिस वाले बनकर ठगने का प्रयास

राजधानी में फर्जी पुलिस वाले ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. रांची के धुर्वा इलाके में रहने वाली एक महिला के घर इसी सप्ताह 5 से 6 लोग पुलिस बनकर रेड करने के लिए पहुंचे थे. सभी सादे लिबास में थे. उनके हाथ में केवल पुलिस वाला डंडा था.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ETV BHARAT)

महिला को जब शक हुआ तो उन्होंने उनका विरोध किया, क्योंकि उनके घर के किसी भी व्यक्ति पर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं था. महिला के विरोध करने पर आनन-फानन में सभी फर्जी पुलिसकर्मी वहां से निकल लिए. रांची पुलिस को भी यह सूचना मिली है कि कुछ इलाकों में ऐसे तत्व घूम रहे हैं.

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं. इसके लिए पूरे जिले में गस्त बढ़ा दी गई है. साथ ही आम लोगों से यह अपील की गई है कि ऐसी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं. सीनियर एसपी ने लोगों से अपील की है कि वैसे ठगों की सूचना डायल 112 या फिर रांची के किसी भी पुलिस अधिकारी के फोन पर दे सकते हैं. इसमें तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

तंत्र-मंत्र के चक्कर में भी फंसा रहे हैं लोगों को

फर्जी पुलिस बनकर अभी तक ठग किसी ठगी को अंजाम नहीं दे पाए हैं, लेकिन दूसरी तरफ तंत्र-मंत्र के चक्कर में अकेली महिलाओं को ठगने वाला गिरोह भी राजधानी में एक्टिव है. रांची के डोरंडा लालपुर और बरियातू थाने में इस संबंध में कांड भी दर्ज किए गए हैं.

केस स्टडी 1

रांची के कांके रोड की रहने वाली एक महिला टहलने के लिए दिसंबर महीने में मोरहाबादी मैदान पहुंची. वहां पहले से दो युवक मौजूद थे, जो साधु जैसे कपड़े पहने हुए थे. महिला को देख कर दोनों ठग उनके पास पहुंचे और आते ही कहने लगे कि आपके बेटे पर बहुत ही घोर संकट आने वाला है.

दोनों ठगों ने महिला को झांसे में ले लिया और बताया कि आप अपने सभी गहने खोलकर रूमाल में बांध दीजिये और आंख बंदकर हम जो मंत्र बता रहे हैं उसे पढ़िए. महिला उनके झांसे में आ गई और जैसे ही उसने आंख बंद की दोनों ठग उनकी कान की बाली, सोने की चेन और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए.

केस स्टडी 2

रांची के धुर्वा सेक्टर 2 की रहने वाली 50 वर्षीय महिला के साथ भी 26 दिसंबर 2024 को इसी तरीके से दो ठगों ने ढाई लाख के गहने ठग लिए थे.

हर हाल में रिपोर्ट करेंः एसएसपी

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि ऐसी कई जानकारी उनके पास भी पहुंची है. एसएसपी ने आमलोगों से अपील की है कि वे तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दें. डायल 112 के अलावा नजदीकी थाने और सीनियर अफसरों को भी मामले की जानकारी दें ताकि फर्जी लोगों को पकड़ा जा सके. इस तरह के मामलों में पब्लिक को हर हाल में पुलिस को रिपोर्ट करना चाहिए ताकि ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: रांची में 22 लाख की ठगी कर मुंबई में बेच रहा था चाउमीन, पुलिस ने दबोचा

ये भी पढ़ें: सावधान! सूट-बूट में आपके बगल में बैठा शख्स हो सकता है चोर, रांची में धड़ल्ले से वारदात को दे रहे अंजाम

रांची: राजधानी में कुछ ऐसी ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं जिसके लिए अगर आम पब्लिक जागरूक नहीं हुई तो उन्हें पुलिस भी ठगे जाने से बचा नहीं सकती है. कुछ लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में तो कुछ फर्जी छापेमारी के बहाने पैसे ठगने में लगे हुए हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ऐसे ठगों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने की अपील की है ताकि उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

फर्जी पुलिस वाले बनकर ठगने का प्रयास

राजधानी में फर्जी पुलिस वाले ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. रांची के धुर्वा इलाके में रहने वाली एक महिला के घर इसी सप्ताह 5 से 6 लोग पुलिस बनकर रेड करने के लिए पहुंचे थे. सभी सादे लिबास में थे. उनके हाथ में केवल पुलिस वाला डंडा था.

जानकारी देते रांची एसएसपी (ETV BHARAT)

महिला को जब शक हुआ तो उन्होंने उनका विरोध किया, क्योंकि उनके घर के किसी भी व्यक्ति पर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं था. महिला के विरोध करने पर आनन-फानन में सभी फर्जी पुलिसकर्मी वहां से निकल लिए. रांची पुलिस को भी यह सूचना मिली है कि कुछ इलाकों में ऐसे तत्व घूम रहे हैं.

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं. इसके लिए पूरे जिले में गस्त बढ़ा दी गई है. साथ ही आम लोगों से यह अपील की गई है कि ऐसी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं. सीनियर एसपी ने लोगों से अपील की है कि वैसे ठगों की सूचना डायल 112 या फिर रांची के किसी भी पुलिस अधिकारी के फोन पर दे सकते हैं. इसमें तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

तंत्र-मंत्र के चक्कर में भी फंसा रहे हैं लोगों को

फर्जी पुलिस बनकर अभी तक ठग किसी ठगी को अंजाम नहीं दे पाए हैं, लेकिन दूसरी तरफ तंत्र-मंत्र के चक्कर में अकेली महिलाओं को ठगने वाला गिरोह भी राजधानी में एक्टिव है. रांची के डोरंडा लालपुर और बरियातू थाने में इस संबंध में कांड भी दर्ज किए गए हैं.

केस स्टडी 1

रांची के कांके रोड की रहने वाली एक महिला टहलने के लिए दिसंबर महीने में मोरहाबादी मैदान पहुंची. वहां पहले से दो युवक मौजूद थे, जो साधु जैसे कपड़े पहने हुए थे. महिला को देख कर दोनों ठग उनके पास पहुंचे और आते ही कहने लगे कि आपके बेटे पर बहुत ही घोर संकट आने वाला है.

दोनों ठगों ने महिला को झांसे में ले लिया और बताया कि आप अपने सभी गहने खोलकर रूमाल में बांध दीजिये और आंख बंदकर हम जो मंत्र बता रहे हैं उसे पढ़िए. महिला उनके झांसे में आ गई और जैसे ही उसने आंख बंद की दोनों ठग उनकी कान की बाली, सोने की चेन और सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए.

केस स्टडी 2

रांची के धुर्वा सेक्टर 2 की रहने वाली 50 वर्षीय महिला के साथ भी 26 दिसंबर 2024 को इसी तरीके से दो ठगों ने ढाई लाख के गहने ठग लिए थे.

हर हाल में रिपोर्ट करेंः एसएसपी

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि ऐसी कई जानकारी उनके पास भी पहुंची है. एसएसपी ने आमलोगों से अपील की है कि वे तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दें. डायल 112 के अलावा नजदीकी थाने और सीनियर अफसरों को भी मामले की जानकारी दें ताकि फर्जी लोगों को पकड़ा जा सके. इस तरह के मामलों में पब्लिक को हर हाल में पुलिस को रिपोर्ट करना चाहिए ताकि ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: रांची में 22 लाख की ठगी कर मुंबई में बेच रहा था चाउमीन, पुलिस ने दबोचा

ये भी पढ़ें: सावधान! सूट-बूट में आपके बगल में बैठा शख्स हो सकता है चोर, रांची में धड़ल्ले से वारदात को दे रहे अंजाम

Last Updated : Jan 15, 2025, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.