ETV Bharat / state

रांची: कोरोना काल में प्रखंड स्तर पर डॉक्टरों की जरूरत, कई डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त

सदर अस्पताल रांची और रिसालदार बाबा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर डोरंडा में डॉक्टरों जल्द ही डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने आदेश जारी किया है. प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है.

deputation of many doctors ended in ranchi
डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:43 PM IST

रांची: डिस्ट्रिक कोविड सेंटर सदर अस्पताल रांची और रिसालदार बाबा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर डोरंडा में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया गया है. वर्तमान में प्रखंड स्तर पर चिकित्सकों की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है. इन सभी चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान देते हुए अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत


जिन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है. उनके ये नाम शामिल हैं.
1. डॉ. रितेश रंजन- सीएचसी, चान्हो
2. डॉ. सरिता कच्छप- पीएचसी, चान्हो
3. डॉ. लिली मेरी बिलुंग- एपीएच सी रातू
4. डॉ. परिनीति रीता बाखला- पीएचसी, सिल्ली
5. डॉ. राकेश कुमार- जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
6. डॉ. संध्या सिन्हा- रेफेरल हॉस्पिटल, मांडर
7. डॉ. लाल मांझी - एपीएचसी, जोन्हा
8. डॉ. पल्लवी शर्मा - सीएचसी, कांके
9. डॉ. सुमित्रा कुमारी - सीएचसी, बेड़ो
10. डॉ. रंजनी कुमार - डिस्ट्रिक्ट टीबी सेंटर
11. डॉ. स्वाति कुमारी - बीडीएससीएचसी, अनगड़ा
12. डॉ. मरिया मधु बाड़ा- एमओ, सीएचसी, सिल्ली
13. डॉ. ज्योत्स्ना सहाय- एम ओ, एपीएचसी, टाँगरबसली, मांडर
14. डॉ. अनिता कुमारी- एमओ, जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
15. डॉ. स्नेहल सिन्हा- एमओ, आरएच, मांडर
16. डॉ. रश्मि लकड़ा- एमओ, सीएचसी, अनगड़ा
17. डॉ. विवेक - सीएचसी, सिल्ली
18 डॉ. अलका गाड़ी- सीएचसी, सोनाहातू

रांची: डिस्ट्रिक कोविड सेंटर सदर अस्पताल रांची और रिसालदार बाबा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर डोरंडा में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया गया है. वर्तमान में प्रखंड स्तर पर चिकित्सकों की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है. इन सभी चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान देते हुए अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत


जिन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर अपने पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान करने को कहा गया है. उनके ये नाम शामिल हैं.
1. डॉ. रितेश रंजन- सीएचसी, चान्हो
2. डॉ. सरिता कच्छप- पीएचसी, चान्हो
3. डॉ. लिली मेरी बिलुंग- एपीएच सी रातू
4. डॉ. परिनीति रीता बाखला- पीएचसी, सिल्ली
5. डॉ. राकेश कुमार- जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
6. डॉ. संध्या सिन्हा- रेफेरल हॉस्पिटल, मांडर
7. डॉ. लाल मांझी - एपीएचसी, जोन्हा
8. डॉ. पल्लवी शर्मा - सीएचसी, कांके
9. डॉ. सुमित्रा कुमारी - सीएचसी, बेड़ो
10. डॉ. रंजनी कुमार - डिस्ट्रिक्ट टीबी सेंटर
11. डॉ. स्वाति कुमारी - बीडीएससीएचसी, अनगड़ा
12. डॉ. मरिया मधु बाड़ा- एमओ, सीएचसी, सिल्ली
13. डॉ. ज्योत्स्ना सहाय- एम ओ, एपीएचसी, टाँगरबसली, मांडर
14. डॉ. अनिता कुमारी- एमओ, जेनेरल हॉस्पिटल, ब्राम्बे
15. डॉ. स्नेहल सिन्हा- एमओ, आरएच, मांडर
16. डॉ. रश्मि लकड़ा- एमओ, सीएचसी, अनगड़ा
17. डॉ. विवेक - सीएचसी, सिल्ली
18 डॉ. अलका गाड़ी- सीएचसी, सोनाहातू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.