रांचीः शिक्षक नियुक्ति में राज्य के टेट पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले, साथ ही जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति किया जाए. ऐसे ही मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से राजभवन के समक्ष जेटेट पास अभ्यर्थियों की ओर से धरना दिया जा रहा है.
और पढ़ें- JVM के BJP में विलय का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक, 20 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा
लंबे समय से है मांग
इसी कड़ी में बुधवार को जेटेट पास अभ्यर्थियों ने राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराते हुए जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द उन्हें शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता देते हुए बहाल करने की मांग की. गौरतलब है कि अरसे से झारखंड के जेटेट सफल अभ्यर्थियों की ओर से शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता देने के साथ ही जल्द से जल्द बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन को तेज करते हुए राजभवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भी शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारे लगाते हुए राज्य सरकार से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बहाल करने की मांग की गई. मौके पर सैकड़ों की संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया.