ETV Bharat / state

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग, हाई कोर्ट में दो याचिका दायर

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:57 PM IST

झारखंड हाई कोर्ट में साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर हस्तक्षेप याचिका दायर की गई. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और पत्रकार सुनील तिवारी ने याचिका दायर की है. इससे पहले भी दो हस्तक्षेप याचिका दायर हो चुकी है.

demand-for-cbi-inquiry-from-high-court-into-suspicious-death-of-roopa-tirkey
झारखंड हाई कोर्ट

रांची: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर दो हस्तक्षेप याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है. इससे पहले भी दो जनहित याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई थी, 3 जून को फिर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और पत्रकार सुनील तिवारी ने झारखंड हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

इसे भी पढ़ें: चर्चित रूपा तिर्की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, न्यायालय से CBI जांच की मांग

आरती कुजूर और पत्रकार सुनील तिवारी ने याचिका के माध्यम से अदालत से गुहार लगाई है कि, इस मामले में प्रभावी लोगों की संलिप्तता की आशंका है, ऐसे में झारखंड पुलिस से मामले की जांच करवाया जाना महज एक खानापूर्ति होगी, इसलिए इस संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच कराने पर ही निष्पक्ष जांच हो सकती है. उन्होंने याचिका के माध्यम से स्पष्ट रूप से कहा है कि महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत में वह वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी शामिल होने की आशंका है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, अन्यथा यह जांच प्रभावित हो सकती है.

पहले भी हुई है सीबीआई जांच की मांग

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहले ही 2 जनहित याचिका एक अनुरंजन अशोक के द्वारा और एक अन्य याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है. उसके बावजूद 3 जून को फिर 2 हस्तक्षेप याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.

रांची: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर दो हस्तक्षेप याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है. इससे पहले भी दो जनहित याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई थी, 3 जून को फिर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और पत्रकार सुनील तिवारी ने झारखंड हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

इसे भी पढ़ें: चर्चित रूपा तिर्की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, न्यायालय से CBI जांच की मांग

आरती कुजूर और पत्रकार सुनील तिवारी ने याचिका के माध्यम से अदालत से गुहार लगाई है कि, इस मामले में प्रभावी लोगों की संलिप्तता की आशंका है, ऐसे में झारखंड पुलिस से मामले की जांच करवाया जाना महज एक खानापूर्ति होगी, इसलिए इस संदेहास्पद मौत की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच कराने पर ही निष्पक्ष जांच हो सकती है. उन्होंने याचिका के माध्यम से स्पष्ट रूप से कहा है कि महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत में वह वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी शामिल होने की आशंका है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, अन्यथा यह जांच प्रभावित हो सकती है.

पहले भी हुई है सीबीआई जांच की मांग

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहले ही 2 जनहित याचिका एक अनुरंजन अशोक के द्वारा और एक अन्य याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है. उसके बावजूद 3 जून को फिर 2 हस्तक्षेप याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.