रांचीः प्रदेश के लातेहार जिले में पार्टी के स्थानीय नेता की नृशंस हत्या को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक एमवी राव से मुलाकात की.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में 4 सदस्यीय डेलिगेशन ने डीजीपी से अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग रखी.
महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि लातेहार जिले के बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. रविवार की शाम जिस तरह से अपराधियों ने उनकी हत्या की उससे यह बात साफ नजर आती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले नहीं हुईं हैं. ऐसे में राज्य के लोग भी सकते में हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी डेलीगेशन ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपनी छवि इस तरह से बनानी चाहिए ताकि पुलिस का खौफ अपराधियों में बना रहे. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने अभी तक मामले की प्रगति से बीजेपी डेलिगेशन को अवगत कराया है.
साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी होगी. डीजीपी एमवी राव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जांच की प्रगति से सभी लोगों को अवगत कराना संभव नहीं है. जांच के बाद अपराधी पकड़े जाएं यही पुलिस का उद्देश्य है.
यह भी पढ़ेंः राजधानी रांची में नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, एक दिन में तीन लोगों ने दी जान
साथ ही ने उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिससे अपराधियों की निशानदेही की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे और उन्हें लोगों के समक्ष रखा जाएगा.
बीजेपी डेलिगेशन में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा के अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल, बोकारो विधायक विरंची नारायण और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव शामिल थे.
दरअसल बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह लातेहार जिला इकाई के महामंत्री के साथ ही वह चतरा सांसद सुनील सिंह के स्थानीय प्रतिनिधि थे. पुलिस सूत्रों की माने तो जांच के दौरान उनके व्यवसायिक संबंधों और अन्य बिंदुओं को भी खंगाला जाएगा.